Women's IPL: 6 टीमों के साथ शुरू होगा महिला आईपीएल, BCCI की तैयारी पूरी!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 18, 2022, 12:20 AM IST

बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि अगले साल से महिला आईपीएल की शुरुआत हो सकती है.

डीएनए हिंदीः  इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को शुरू हुए 15 साल हो चुके हैं लेकिन महिला खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा नहीं थीं. वहीं आईपीएल फैंस लंबे समय से  महिला आईपीएल (Women's IPL) की भी मांग करते रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला इंडियन प्रीमियर लीग का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. लंबे समय बाद  महिला आईपीएल शुरू होने वाला है. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाजी के मुरीद हुए शशि थरूर, बोले- इंग्लैंड ले जाओ... 

बीसीसीआई सूत्र ने दी जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि अगले साल की महिला आईपीएल की योजना पर हम काम कर रहे हैं. हमारे पास कितनी टीमें हो सकती हैं और कौन सी विंडो (Window) उपयुक्त रहेगी सबपर विचार किया जा रहा है क्योंकि हमारे पास पुरुष आईपीएल भी है. अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं लेकिन हां हम इस लीग को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं. कुछ फ्रेंचाइजी ने पहले ही रुचि दिखाई है और इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्सुक हैं. हम छह टीमों के साथ महिला आईपीएल शुरू करने, नीलामी प्रक्रिया और टूर्नामेंट के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की योजना बना रहे है. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 CSK VS GT: राशिद खान और डेविड मिलर ने मचाई तबाही, सीएसके की पांचवीं हार

चर्चा को बाद की जाएगी आधिकारिक घोषणा
रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला आईपीएल से जुड़ा सब कुछ सिर्फ कागज पर है और उसे सुव्यवस्थित करने में समय लगेगा. ऐसे कई पहलू हैं जिनपर ध्यान देने की आवश्यकता है. उचित योजना, नीलामी, टीमें, लेकिन हां हम अगस्त में महिला आईपीएल शुरू कर सकते हैं. चर्चाएं करने के बाद हम एक आधिकारिक घोषणा करेंगे.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आईपीएल आईपीएल 2022