Eng vs NZ 3rd ODI: रिटायरमेंट से लौटे Ben Stokes ने तोड़ा सबसे बड़े इंग्लिश स्कोर का रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने ठोके 368 रन

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Sep 13, 2023, 10:06 PM IST

Ben Stokes

Ben Stokes Highest Score Record: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बेन स्टोक्स ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. करीब एक साल बाद वे न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से ही वनडे फॉर्मेट में वापस लौटे हैं.

डीएनए हिंदी: Ben Stokes Latest News- एक साल पहले वनडे क्रिकेट को 'बाय-बाय' करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) वापसी करते ही छा गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में स्टोक्स ने महज 124 गेंद में 182 रन की जबरदस्त पारी खेली, जो इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का 53 साल में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड है. स्टोक्स ने इसी सीरीज से अपना रिटायरमेंट खत्म कर दोबारा वनडे क्रिकेट में वापसी की है. केनिंगटन ओवल के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने स्टोक्स की धुआंधार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 368 रन का विशाल स्कोर बनाया है. इसे अगले महीने भारत में शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले अंग्रेज टीम के लिए बूस्टर डोज जैसा माना जा रहा है. समाचार लिखने तक न्यूजीलैंड की टीम की हालत खस्ता थी. न्यूजीलैंड ने 9 ओवर में महज 34 रन बनाने में 3 अहम विकेट गंवा दिए थे.

स्टोक्स ही स्टोक्स छाए रहे मैदान पर

इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने 13 रन तक इंग्लैंड के 2 विकेट गिराकर यह फैसला सही साबित किया, लेकिन इसके बाद मैदान में बस स्टोक्स ही स्टोक्स नजर आए. स्टोक्स ने ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मालान के साथ 199 रन की जबरदस्त साझेदारी की. मालान अभाग्यशाली रहे और 95 गेंद में 12 चौकों व 1 छक्के से 96 रन बनाकर शतक से 4 रन पहले आउट हो गए. हालांकि स्टोक्स का जलवा फिर भी जारी रहा. स्टोक्स 44.3 ओवर में 348 रन के स्कोर पर टीम के छठे विकेट के तौर पर आउट हुए. तब तक वे 124 गेंद में धुआंधार तरीके से खेलते हुए 182 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में किसी अंग्रेज बल्लेबाज का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना चुके थे. स्टोक्स ने 15 चौके और 9 छक्के अपनी जोरदार पारी में लगाए.

स्टोक्स ने तोड़ा जेसन रॉय का रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज जेसन रॉय का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है. जेसन रॉय ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न की पिच पर 151 गेंद पर 180 रन की पारी खेली थी. रॉय से पहले यह रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स के नाम पर था, जिन्होंने साल 2016 में नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ 122 गेंद में 171 रन ठोके थे.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.