IPL के एक मैच में भुवनेश्वर कुमार ने हासिल किए दो रिकॉर्ड

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 17, 2022, 08:39 PM IST

भुवी आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

Bhuvi ने जहीर खान और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने आईपीएल में पहले छह ओवरों में 54 विकेट लिए हैं. 

डीएनए हिंदी: गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने की क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर नया मुकाम हासिल किया. भुवी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ वह आईपीएल में ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा के साथ 150 विकेट क्लब में शामिल हो गए. 

पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट 
इसी के साथ भारत के सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने जहीर खान और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने आईपीएल में पहले छह ओवरों में 54 विकेट लिए हैं. 

भुवनेश्वर को सनराइजर्स के मुख्य कोच टॉम मूडी से प्रशंसा मिली. मूडी ने कहा, भुवी आक्रमण के अगुआ हैं. वह एक भूमिका निभाते हैं जो शायद सबसे कठिन है, वह पावरप्ले में शानदार गेंदबाज हैं. आईपीएल में अब 1-6 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवी अब पहले नंबर पर आ गए हैं. दूसरे नंबर पर संदीप शर्मा हैं. 

IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाजी के मुरीद हुए शशि थरूर, बोले- इंग्लैंड ले जाओ... 

Most Wickets in IPL Powerplay 

54 विकेट - भुवनेश्वर कुमार

53 विकेट - संदीप शर्मा

52 विकेट - जहीर खान

51 विकेट - उमेश यादव 

IPL 2022: क्या 6 हार के बाद Mumbai Indians प्लेऑफ में कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण


IPL में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो - 174* विकेट

लसिथ मलिंगा- 170 विकेट

अमित मिश्रा- 166 विकेट 

पीयूष चावला- 157 विकेट

युजवेंद्र चहल - 151* विकेट

भुवनेश्वर कुमार - 150* विकेट 

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर RR के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2022 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज