इन Cricketers ने भारत के लिए खेले हैं 100 टेस्ट, देखें पूरी लिस्ट

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Mar 04, 2022, 05:50 PM IST

100 test for india

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड Sachin Tendulkar के नाम है.

डीएनए​ हिंदी: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेला. इस मैच में कोहली ने 45 रन बनाए. इसके साथ ही वह 8 हजार रन बनाने भारत के छठे खिलाड़ी बन गए. श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए विराट ने 45 रन बनाए. उन्होंने 100 टेस्ट में 8007 रन बना लिए हैं. कोहली एलीट क्लब में शामिल होने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. आइए जानते हैं कौन हैं यह 12 भारतीय खिलाड़ी.

1. सचिन तेंदुलकर: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 1989 से 2013 के बीच 200 मैच खेले हैं. सचिन ने 15921 रन बनाए हैं, जो टेस्ट में किसी भी क्रिकेटर के सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने 53.78 की औसत से रन बनाए. जिसमें 51 शतक और 46 विकेट शामिल रहे. 

2. राहुल द्रविड़: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर भारत के कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम है. द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 163 टेस्ट में 36 शतकों के साथ 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए हैं. द्रविड़ के नाम टेस्ट करियर में सर्वाधिक गेंद (31258) फेस करने का रिकॉर्ड है.

3. वीवीएस लक्ष्मण: बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के वर्तमान प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 से 2012 के बीच भारत के लिए 134 टेस्ट खेले. 17 शतकों के साथ उन्होंने 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए. 2001 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लक्ष्मण ने 281 रन ठोक दर्शकों को चकित कर दिया था. 

4. अनिल कुंबले: भारत के पूर्व कप्तान ने 1990 से 2008 के बीच देश के लिए 132 टेस्ट खेले और 619 विकेट के साथ देश के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बने रहे. वह दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. 

सचिन, सहवाग, गांगुली और कोच द्रविड़ ने Virat Kohli को इस तरह दीं शुभकामनाएं, देखें Video 

5. कपिल देव: भारत के एक और पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1978 से 1994 के बीच 131 टेस्ट खेले और 434 विकेट लिए. उन्होंने भारत के लिए 5248 रन भी बनाए हैं. वह 5000 या अधिक रन बनाने और 400 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. 

6. सुनील गावस्कर: इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपने 16 साल के शानदार करियर में भारत के लिए 125 मैच खेले जिसमें 51.12 की औसत से 34 शतकों के साथ 10122 रन बनाए. वह टेस्ट में 10000 रन के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज थे. 

7. दिलीप वेंगसरकर: दिलीप वेंगसरकर ने 1976 से 1992 के बीच भारत के लिए 116 मैच खेले जिसमें उन्होंने 42.13 की औसत से 6868 रन बनाए. इसमें उनके 17 शतक शामिल रहे. 

8. सौरव गांगुली: पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 मैच खेले और 16 शतकों के साथ 42.17 के औसत से 7212 रन बनाए. गांगुली एक मीडियम फास्ट बॉलर भी थे. उन्होंने 32 विकेट लिए.

9. ईशांत शर्मा: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज कोहली से पहले इस सूची में शामिल होने वाले आखिरी क्रिकेटर थे. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. ईशांत ने भारत के लिए 105 मैचों में 311 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ था जब उन्होंने 74 रन देकर 7 विकेट लिए थे.

10. हरभजन सिंह: सबसे सफल ऑफ स्पिनरों में से एक दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने 1998 से 2015 के बीच भारत के लिए 103 मैच खेले, जिसमें 417 विकेट लिए. उन्होंने 2001 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार हैट्रिक के साथ सुर्खियां बटोरीं. टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर बने. 

ICC Ranking: Shreyas Iyer ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, रोहित-विराट को बड़ा नुकसान

11. वीरेंद्र सहवाग: तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेले और 23 शतकों के साथ 49.43 की औसत से 8503 रन बनाए. सहवाग टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं. वह एक पारी में 319 और 309 रन बना चुके हैं. उन्होंने अपने दाहिने हाथ की ऑफ स्पिन के साथ 40 विकेट भी लिए हैं.