डीएनए हिंदी: भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. इंग्लैंड में काउंटी क्रिक्रेट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा दो डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. गेंदबाजों से पुजारा का बल्ला रोके नहीं रुक रहा. यहां तक कि दुनिया के टॉप तेज गेंदबाज भी पुजारा के आगे बेबस नजर आ रहे हैं.
ससेक्स और मिडलसेक्स के बीच खेले जा रहे काउंटी क्रिकेट डिविजन 2 टूर्नामेंट में ससेक्स के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की जमकर कुटाई कर डाली.
यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड में काटा बवाल, ठोक डाली दूसरी Double Century
मिडलसेक्स की ओर से गेंदबाजी करने आए शाहीन की गेंद पर पुजारा ने अपर कट में करारा छक्का ठोक डाला. ये वही शाहीन अफरीदी हैं जिन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले थे लेकिन पुजारा ने शाहीन की गेंद पर ऐसे रन बरसाए कि दुनिया दंग रह गई.
पहली ईनिंग में पुजारा 10 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी ईनिंग में उन्होंने शानदार चौके-छक्के ठोक गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली. पुजारा 35 ओवर तक 11 चौके और दो छक्के ठोक 86 रन बनाकर खेल रहे हैं और शतक के बेहद करीब हैं. उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ससेक्स ने 209 रनों की लीड ले ली है.
यह भी पढ़ें: काउंटी क्रिकेट में Pujara-Rizwan का तूफान, इंग्लैंड में छाए इंडिया-पाकिस्तान
शाहीन ने चटकाए 3 विकेट
शाहीन अफरीदी ने पहली ईनिंग में 27.4 ओवर में 3 विकेट चटकाए. दूसरी ईनिंग में वह 10 ओवर में एक विकेट निकाल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Century: क्रिकेट की दुनिया में छाई इंडिया-पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पुजारा की काउंटी क्रिकेट में पारियां
ससेक्स बनाम डरहम 203 रन
ससेक्स बनाम वोरकेस्टरशायर 109 और 12 रन
ससेक्स बनाम डर्बीशायर 6 और 201* रन
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.