IPL 2022: Dhoni का लौटा अंदाज, Dive लगाकर उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 03, 2022, 09:59 PM IST

पंजाब किंग्स के खिलाफ एमएस धोनी की शानदार फील्डिंग देखने को मिली.  

सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में धोनी की गजब फील्डिंग देखने को मिली.

डीएनए हिंदी: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए. रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 11वें मैच में धोनी ने शानदार डाइव लगाकर विकेटकीपर भानुका राजपक्षे की गिल्लियां बिखेर दीं. यह नजारा पारी के दूसरे ओवर में देखने को मिला.

​क्रिस गेल, इयोन मॉर्गन, कीरोन पोलार्ड...जब 47 साल के Pravin Tambe ने चटकाए 5 विकेट

क्रिस जॉर्डन ने भानुका को गेंद डाली तो उन्होंने इसे शॉर्ट मिडविकेट की ओर से धकेल दिया. भानुका ने एक रन लेना चाहा और शिखर धवन को कॉल किया. धवन दौड़ पड़े लेकिन जॉर्डन को तेजी से गेंद की ओर बढ़ता देख क्रीज पर लौट गए.

इधर भानुका क्रीज से काफी आगे थे और जैसे ही यह कंफ्यूजन हुआ वह वापस लौटने लगे लेकिन इतनी देर में धोनी के हाथ में गेंद आते ही वह दौड़े और शानदार डाइव लगाकर दोनों हाथों से गेंद को विकेट में दे मारा. धोनी की यह शानदार फील्डिंग देख क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे. 

पंजाब के कप्तान केएल राहुल मैच की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें मुकेश चौधरी ने रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच करा पवेलियन की ओर रवाना किया. पंजाब ने कुल 20 ओवर में 180 रन बनाए. सीएसके की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए वहीं क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले. 

CSK VS LSG: MS Dhoni की लौटी फॉर्म, छक्का ठोक दर्शकों में भरा जोश, देखें Video 

MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

एमएस धोनी सीएसके पंजाब किंग्स आईपीएल 2022 ms dhoni