डीएनए हिंदी: MS Dhoni Bike Viral Video- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) खेल से लगभग रिटायर हो चुके हैं. वे IPL के अलावा शायद ही कहीं क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं. ऐसे में वे अपनी इस रिटायरमेंट वाली लाइफ का पूरा लुत्फ आजकल रांची में अपने विशालकाय फार्महाउस में परिवार के साथ एंजॉय करते हुए बिता रहे हैं. साथ ही वे अपने तमाम शौक भी पूरे कर रहे हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब धोनी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कैप्टन कूल अपना बाइक राइडिंग का शौक रांची की सड़कों पर पूरा करते हुए दिख रहे हैं.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में धोनी हेलमेट लगाकर रेसिंग बाइक पर दिख रहे हैं. वे बाइक राइड का मजा लेने के बाद अपने फार्महाउस पर वापस लौट रहे थे. धोनी इस वीडियो में बिल्कुल के बाइक रेसर वाले अंदाज में दिख रहे हैं और वैसी ही ड्रेस भी पहने हुए हैं. पहली नजर में उन्हें पहचानना मुश्किल दिख रहा था, लेकिन फैंस ने हेलमेट के बावजूद उन्हें पहचान कर चिल्लाना शुरू कर दिया. फैंस उन्हें देखकर 'माही सर...माही सर' चिल्लाते रहे, लेकिन धोनी रुके बिना ही फुल स्पीड में फार्महाउस के अंदर घुसकर बाइक दौड़ाते चले गए.
धोनी को है बाइक और कारों का जबरदस्त शौक
धोनी को बाइक और कारों का बेहद शौक हैं. उनके पास दर्जनों तरह की बाइक और कार हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने फार्महाउस में बाकायदा ऑटोमोबाइल शोरूम जैसा शानदार स्पेस बना रखा है. उनके इस कलेक्शन का वीडियो पिछले दिन सोशल मीडिया पर तब वायरल हो गया था, जब उनसे मिलने पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने उनकी बाइक और कारों का वीडियो शेयर किया था.
लगातार वायरल हो रहे हैं धोनी के वीडियो
सोशल मीडिया पर धोनी के 'रिटायरमेंट डेज' के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कभी वे रांची स्टेडियम में प्रैक्टिस के बाद बाहर निकलते समय स्पॉट होते हैं, तो कभी उनका अपने दोस्त की बेटी के साथ मस्ती करते हुए वीडियो सामने आता है. उनका एक लेटेस्ट वीडियो कहीं जाते समय किसी से रास्ता पूछने का है, जो बेहद वायरल हुआ है. साथ ही अपने फार्महाउस में गार्ड को गेट तक बाइक पर छोड़ने का वीडियो भी खूब वायरल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.