Dhoni Viral Video: धोनी ने दी सिक्योरिटी गार्ड को बाइक पर लिफ्ट, जानिए वायरल वीडियो का क्या है सच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2023, 08:35 AM IST

MS Dhoni का बाइक प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वे अपने फार्म हाउस में खूब बाइक चलाते हैं.

Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रांची में फार्म हाउस करीब 7 एकड़ एरिया में फैला है. इतने बड़े फार्म हाउस में घूमने के लिए बाइक की ही जरूरत पड़ती है.

डीएनए हिंदी: Trending Video- पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिंदगी में अपनी मेहनत से गरीबी से अमीरी का बड़ा मुकाम हासिल किया है, इसलिए वे मेहनत करने वाले कर्मचारियों को बेहद पसंद करते हैं. इसी कारण धोनी का कभी स्टेडियम के ग्राउंड्समैन, कभी अन्य किसी के साथ बात करने या उन्हें तोहफे देने का वीडियो वायरल होता रहता है. अब फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी अपनी बाइक पर सिक्योरिटी गार्ड को लिफ्ट देकर घर के गेट पर ड्रॉप कर रहे हैं. इस वीडियो को धोनी के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं, लेकिन अब इस वीडियो के पीछे का सच सामने आया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि असल में इस वीडियो का सच क्या है?

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

धोनी का बाइक पर सिक्योरिटी गार्ड को लिफ्ट देने का वीडियो @Mahiyank_78 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो धोनी के रांची स्थित फार्म हाउस का है, जिसमें धोनी अपनी पसंदीदा यामाहा RX100 बाइक पर सवार हैं और एक सिक्योरिटी गार्ड को अपने घर के गेट पर छोड़ते हैं. वीडियो में उनके फैंस एक बार गेट पर आने की मिन्नत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन धोनी फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए वापस लौट जाते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में गार्ड को लकी बताया गया है, जिसे धोनी के साथ बाइक राइड करने का मौका मिला है. साथ ही इस बात की भी तारीफ की गई है कि वे अपने गार्ड का भी कितना ध्यान रखते हैं. इस वीडियो को करीब 5.57 लाख लोग देख चुके हैं.

क्या है इस वीडियो का सच

धोनी का वायरल हुआ वीडियो सच है, लेकिन यह ताजा नहीं है. दरअसल यह वीडियो साल 2020 का है, जब हर तरफ कोरोना महामारी का दौर फैला हुआ था. उस दौर में धोनी अपने फार्म हाउस में ही रह रहे थे और उनका पूरा स्टाफ भी वहीं पर रह रहा था. उसी दौर में धोनी अपने गार्ड को गेट तक छोड़ने आए थे, क्योंकि उनके विशाल फार्म हाउस में घर से गेट बेहद दूर पड़ता है. इसी दौरान उनके गेट पर जमा फैंस ने यह वीडियो क्लिक किया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब यह वीडियो  दोबारा वायरल हो गया है.

कितना बड़ा है धोनी का फार्महाउस, जो बाइक से करना पड़ता है सफर?

इस वीडियो के दोबारा वायरल होने के बाद फिर से चर्चा शुरू हो गई है कि धोनी का फार्म हाउस आखिर कितना बड़ा है, जो उन्हें इसमें घूमने के लिए बाइक से सफर करना पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस करीब 7 एकड़ के विशाल इलाके में फैला हुआ है. धोनी की एग्रीकल्चर कंपनी यहां खेती करती है. हाल ही में धोनी ने यहां स्ट्रॉबेरी की खेती भी शुरू की थी, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. धोनी ने यहां करोड़ों रुपये खर्च करके अपने रहने की भी व्यवस्था की हुई है, जहां टीम इंडिया के भी कई प्लेयर आते रहते हैं. फार्म हाउस में धोनी के कभी ट्रैक्टर चलाते हुए तो कभी कुत्ते के साथ मस्ती करते हुए वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.