IPL 2022 में इस बल्लेबाज को रोकना हुआ मुश्किल, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोक रहा रन 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 08, 2022, 10:09 PM IST

लियाम लिविंस्टोन ने एक बार फिर खेली धमाकेदार पारी.

लिविंगस्टोन ने महज 27 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के जड़कर 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 64 रन ठोक डाले.

डीएनए हिंदी: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 16वें मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा सामने आया. इस मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पंजाब की टीम की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर फ्लॉप रहे. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद आए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 8 रन बनाकर लौट गए. शिखर धवन 35 रन बनाकर आउट हुए. 

लियाम लिविंगस्टोन ने बनाया मुरीद 
पंजाब किंग्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया. लियाम ने दे दनादन एक के बाद एक चौके छक्के ठोक गुजरात के गेंदबाजों की नींद उड़ा दी. 

IPL 2022: युजवेंद्र चहल विवाद के बीच रॉबिन उथप्पा का खुलासा- जबरन कराए पेपर साइन 

उन्होंने महज 27 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के जड़कर 237 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से  64 रन ठोक डाले. लियाम के साथ जितेश शर्मा ने 11 गेंदों में 23, शाहरुख खान ने 8 गेंदों में 15, राहुल चाहर ने 14 गेंदों में 22 और अर्शदीप सिंह ने 5 गेंदों में 10 रन का योगदान दिया. लियाम की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 189 रन का स्कोर खड़ा किया. 

Chahal के शोषण की एक और कहानी, एंड्रयू साइमंड्स और जेम्स फ्रैंकलिन ने बांध दिए थे हाथ-पैर 

गुजरात की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं दर्शन नालकंडे ने 3 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट निकाले. मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और लॉकी फर्ग्यूसन को एक—ए​क विकेट मिला. राहुल तेवतिया ने एक ओवर में 24 रन दिए. लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें 11.50 करोड़ देकर पंजाब किंग्स ने चौंका दिया था. लियाम ने इससे पहले आईपीएल के दो ही सीजन खेले हैं लेकिन इस ऑलराउंडर के लिए टीमों में जबर्दस्त होड़ दिखी. 

वो कौनसा मैच था जिसके बाद खिलाड़ी ने Yuzvendra Chahal को बालकनी से लटका दिया?

लिविंगस्टोन की पिछली 4 पारियां 
आरसीबी के खिलाफ 10 गेंद 19 रन 
केकेआर के खिलाफ 16 गेंद 19 रन 
सीएसके के खिलाफ 32 गेंद 60 रन 
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 गेंद 64 रन 

सहवाग ने Yuzvendra से कहा- उस खिलाड़ी का नाम बताओ, जिसने तुम्हें बालकनी से लटकाया 

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.