डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंगटन ओवल में खेले गए पहले वनडे को रोहित एंड कंपनी ने 10 विकेट से जीत लिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रनों पर ढेर हो गई है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 19 रन देकर 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया, तो मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया. जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबोज़ों ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
बुमराह-शमी ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और 10 ओवर के भीतर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. बुमराह ने मैच के दूसरे ही ओवर में जेसन रॉय और जो रूट को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद बेन स्टोक्स को शमी ने पहली गेंद पर आउट कर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.
10 ओवर में आधी टीम लौटी पवेलियन
बुमराह की धार आज इंग्लैंड की बल्लेबाज़ों के लिए खतरनाक साबित हो रही थी. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में जॉनी बेरयस्टो (7) को पंत के हाथों कैच करवाया, तो अगले ओवर में लियम लिविंगस्टन (0) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन भेज दी. हालांकि एक ओर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे.
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ 150 वनडे विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज़ बने मोहम्मद शमी
रोहित ने गेंदबाज़ बदली लेकिन इंग्लैंड की हालत नहीं बदली और प्रसिद्ध कृष्णा ने मोइन अली (14) को आउट कर एक और झटका दिया. दूसरे छोर से शमी ने जिम्मा संभाला और बटलर (30) को पवेलियन की राह दिखा दी. शमी ने अगले ओवर में क्रैग ओवर्टन (8) को बोल्ड कर मैच में इंग्लैंड को उसकी सबसे शर्मनाक प्रदर्शन की ओर ढकेल दिया.
अपने रंग में दिखे भारतीय सलामी बल्लेबाज़
111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाज़ी करने आए शिखर धवन ने अच्छा साछ निभाया. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक पूरा किया। जिसकी बदौलत भारत ने 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 114 रन बना डाले. रोहित शर्मा 76 और शिखर धवन 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.