FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना को मिला इतना पैसा, खरीद सकती है IPL की कई टीमें

रईश खान | Updated:Dec 19, 2022, 10:35 AM IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 विजेता अर्जेंटीना

Prize money for FIFA WC Winner: अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 की चैम्पियन बन गई है. उसने फ्रांस को हराकर विश्व कप का खिताब जीत लिया है.

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मुकाबले में रविवार को अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर खिताब जीत लिया है और वह तीसरी बार विश्व चैम्पियन बन गया. पेनल्टी शूटआउट तक गए इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. अर्जेंटीना को विश्व चैम्पियन बनाने में कप्तान लियोनल मेसी और किलियन एम्बाप्पे (Kylian Ambappe) का अहम रोल रहा. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना की टीम मालामाल हो गई है. वहीं, उप-विजेता टीम फ्रांस को भी भारी रकम मिली है. 

फुटबॉल को दुनिया का सबसे पॉपुलर खेल खेल माना जाता है. इसलिए जब भी फीफा वर्ल्ड कप होता है, पूरी दुनिया कि निगाहें इस पर टिकी होती हैं. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ-साथ विजेता टीम करोड़ो रुपये अपने साथ ले जाती है. फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी इतनी ज्यादा है कि भारत में IPL की कई टीमों को खरीदा जा सकता है. विजेता टीम ही नहीं, बल्कि उप-विजेता टीम को भारी भरकम मिलती है. आइये जानते हैं आइये जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 को जीतने के बाद किस टीम को कितने पैसा मिला.

ये भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022: किसने जीता गोल्डन बूट, किसे मिली गोल्डन बॉल, यहां देखें पूरी अवॉर्ड लिस्ट

इन टीमों के खाते में आए इतने पैसे

इतना ही नहीं, फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को भी राशि दी जाती है. जानिए किन टीमों को कितना पैसा मिला है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से 80 गुना का अंतर
टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट से इसकी तुलना करें तो दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है. टी20 वर्ल्ड की कुल प्राइज मनी 45.68 करोड़ रुपये है. आईपीएल की भी प्राइज मनी फुटबॉल वर्ल्ड कप में 32वें स्थान पर रहने वाली टीम से कम है. आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 46.5 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर दी जाती है. फीफा की कुल प्राइज मनी 3.6 हजार करोड़ है. मोटे तौर पर कहें तो यह क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से 80 गुना ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- गोल्डन बूट विनर एम्बाप्पे इश्क के भी चैंपियन, एक्ट्रेस के बाद ट्रांस मॉडल को कर रहे डेट

कितनी होती है सोने से बनी फीफा ट्रॉफी की कीमत? (FIFA World Cup Gold Trophy)
फीफा वर्ल्ड कप की विश्व विजेता बनी अर्जेंटीना की टीम को सोने की ट्रॉफी मिली है.यह शुद्ध 18 कैरेट सोने से बनी है. इसकी कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 144 करोड़ रुपये (20 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 16.4 मिलियन पाउंड) है. इस ट्रॉफी को 'ठोस सोने' से बनाया गया है. ये 36.5 सेंटीमीटर लंबी है और इसका वजन लगभग 6.175 किलोग्राम है और आधार (diameter) 13 सेमी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

fifa world cup 2022 FIFA World Cup 2022 trophy fifa world cup 2022 winner argentina France vs Argentina