डीएनए हिंदी: खतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने इतिहास रच दिया. फ्रांस ने मोरक्को (France beat Morocco) को 2-0 से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली. वहीं, अफ्रीकी टीम मोरक्को का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. अब फाइनल में फ्रांस का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा.
फ्रांस टीम अब तीसरी बार खिताब जीतने के लिए अर्जेंटीना से भिड़ेगी. अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी हैं. जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 18 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा. वहीं, मोरक्को तीसरे स्थान के लिए 17 दिसंबर को क्रोएशिया के खिलाफ मैदान में उतरेगा.
ये भी पढ़ें- पूरी दुनिया ने देखा मेसी का जादू, क्रोएशिया को हराकर फाइनल में अर्जेंटीना
फ्रांस ने दागे 2 गोल
पहला गोल: फ्रांस की तरफ से पहला गोल 5वें मिनट में डिफेंडर थियो हर्नांडेज ने दागा
दूसरा गोल: 79वें मिनट में दूसरा गोल रैंडल कोलो मुआनी की तरफ से किया गया
यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच देखना है लाइव, यहां जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
फ्रांस ने रचा इतिहास
पिछले 24 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम लगातार दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले फ्रांस तीन बार फाइनल खेला लेकिन वह दो बार ही खिताब जीतने में कामयाब रही थी. फ्रांस ने 1998 और 2018 में खिताब जीता था, जबकि 2006 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वह कुल सातवीं बार टॉप पहुंचने वाली टीम बन गई है.
मोरक्को का टूटा सपना
वहीं, दूसरी ओर मोरक्को की टीम पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम थी. अगर वह फाइनल में प्रवेश कर लेती और खिताब जीतने में कामयाब हो जाती तो वह इतिहास रच देती. लेकिन फ्रांस के खिलाड़ियों ने उसके सपने पर पानी फेर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.