CSK vs GT IPL 2023: जहां फील्डर लगाया वहीं कैच दे बैठे हार्दिक पांड्या, पब्लिक बोली, 'विकेट के पीछे से यूं बदलता है मैच'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 24, 2023, 10:46 AM IST

Gujarat Titans VS Chennai Super Kings 

GT vs CSK मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के बॉलर्स के आगे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज धराशाई हो गए. वहीं कप्तान धोनी ने GT के कप्तान हार्दिक पंड्या को अपने जाल में फंसा कर आउट किया.

डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का पिछला IPL सीजन काफी खराब रहा था. टीम 9 वें स्थान पर रही थी लेकिन इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में CSK की टीम फाइनल में पहुंच गई है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) बल्लेबाजी के अलावा विकेट के पीछे से जो मैच पलटते हैं, उसका नमूना एक बार फिर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में देखने को मिला. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को धोनी ने ऐसे ही अपने जाल में फंसा लिया और हार्दिक कुछ ही पलों में पवेलियन लौट गए लेकिन उन्होंने ऐसा क्या किया चलिए बताते हैं. 

दरअसल, कैप्टन कूल धोनी ने गुजरात के खिलाफ मैच में अपने खास दोस्त और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट करने के लिए एक चाल चली, जिसमें वह बुरी तरह फंस गए. हार्दिक पंड्या बहुत सस्ते में पहुंच गया. धोनी की इस चालाकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

CSK vs GT के मैच में डॉट बॉल की जगह पेड़ क्यों दिखे? वजह पता चलेगी तो अच्छा लगेगा

धोनी के जाल में बुरे फंसे हार्दिक

गुजरात की पारी के छठवें ओवर चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से महीश तीक्षणा बॉलिंग कर रहे थे. हार्दिक पंड्या स्ट्राइक पर थे. उस गेंद को डालने से पहले एमएस धोनी ने फील्ड में कुछ बदलाव किया था. धोनी ने हार्दिक के लिए`ऑफ साइड पर 30 यार्ड सर्कल के दायरे में एक फील्डर लगाया. धोनी ने रविंद्र जडेजा को लेग साइड से बुलाकर ऑफ साइड पर लगा दिया.

गौरतलब है कि अगली ही गेंद पर हार्दिक ऑफ साइड पर वहीं शॉट मार बैठे जहां धोनी ने जडेजा को तैनात किया था. ऐसे में जडेजा ने आसानी के साथ पंड्या का कैच ले लिया. इसके चलते गुजरात टाइटंस के कप्तान एक अहम मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए. 

IPL 2023 के फाइनल में पहुंची CSK, MS Dhoni की कप्तानी की सोशल मीडिया पर देखें कैसे हो रही जयकार

फिसड्डी साबित हुई हार्दिक की टीम

मैच के हाल की बात करें तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले क्वालीफायर मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में सीएसके ने पहले पारी में 7 विकेट पर 172 रन बनाए. वहीं गुजरात 173 रन का टारगेट चेज करने के लिए उतरी और पूरी टीम 20 ओवर में 157 रनों पर ही ऑल आउट हो गईं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ms dhoni csk vs gt Hardik Pandya ipl 2023