IPL Playoffs से बस एक जीत दूर यह टीम, जानिए समीकरण 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 28, 2022, 08:35 PM IST

IPL 2022 Playoffs में चार टीमें क्वालिफाई करेंगी.

Hardik Pandya की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 8 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पॉइंट्स टेबल में नीचे हैं. दो नई टीमें गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नई टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होती हैं या नहीं. आइए जानते हैं आईपीएल प्लेऑफ के समीकरण...

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस 8 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. गुजरात टाइटंस के पास 14 पॉइंट हैं और प्लेऑफ में उसे जगह बनाने के लिए महज दो अंकों की जरूरत है. टीम के पास 6 मैच बाकी हैं. उन्हें बस एक जीत हासिल करनी होगी और प्लेऑफ के लिए उसका रास्ता तय हो जाएगा. 

राजस्थान रॉयल्स का शानदार प्रदर्शन 
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 12 अंक ले चुकी है. आरआर के पास 6 मैच बाकी हैं. टीम इस समय दूसरे स्थान पर है और 2 जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है. 

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस, 'ऊ अंटावा' पर लचकाई कमर, Watch Video

सनराइजर्स हैदराबाद को 4 मैचों में जीत 
खराब शुरुआत के बाद केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी थी लेकिन पिछले मैच में टाइटंस ने उसे आखिरी बॉल पर शिकस्त दे दी. अब टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए उसे शानदार रनरेट के साथ कम से कम तीन मैचों में जीत की जरूरत है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आखिरी ओवर में हुई गेंदबाज की कुटाई तो बुरी तरह भड़क गए मुरलीधरन, खोया आपा, देखें Video

LSG और RCB के बीच मुकाबला 
लखनऊ सुपर जायंट्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच प्ले-ऑफ के लिए कड़ा मुकाबला नजर आ रहा  है. एलएसजी फिलहाल 8 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर है. टीम की रनरेट बेहतर है और उसे 10 अंक मिले हैं. एलएसजी को तीन मैच जीतने की जरूरत है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 मैचों में 5 जीत दर्ज की है हालांकि अपने पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन किया है. आरसीबी को अब क्वालीफाई करने के लिए 5 में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे. हालांकि आरसीबी की चिंता नेट रनरेट को लेकर बढ़ सकती है क्योंकि टीम की नेट रनरेट -0.572 पहुंच गई है. इसलिए अब उसे जीत का अंतर बड़ा करना होगा. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: क्या CSK प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

पंजाब किंग्स और डीसी का मुकाबला 
पंजाब किंग्स वर्तमान में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के साथ वापसी करते हुए छठे स्थान पर है. पीबीकेएस को अब नेट रन रेट बढ़ाने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 6 में से 4 मैच बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है. 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स मजबूत टीम होने के बावजूद अपने पिछले सीज़न के फॉर्म को दोहराने में नाकाम रही है और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. टीम अपने पिछले दो मैचों में COVID-19 मामलों की चपेट में भी आई है. उन्होंने 7 में से केवल 3 मैच जीते हैं और आईपीएल 2022 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 5 मैच जीतने की जरूरत है. कोलकाता नाइट राइडर्स को अगल 6 में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे. 

सीएसके और एमआई की उम्मीदें 
चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैचों में केवल दो में जीत हासिल की है और नौवें स्थान पर है. उन्हें अपने सभी शेष मैच बड़े अंतर से जीतने की जरूरत है. मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.