BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर गृह मंत्री अमित शाह का डिनर, अटकलें शुरू

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 06, 2022, 11:13 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की.

Amit Shah और सौरव गांगुली की मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई हैं.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की. शाह ने कोलकाता में गांगुली के आवास पर डिनर भी किया. सौरव गांगुली के आवास पर जाने से पहले अमित शाह ने कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 'मुक्ति-मातृका' (मां के रूप में स्वतंत्रता) सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली और उनकी मंडली दीक्षा मंजरी ने डांस परफॉर्मेंस दी. 

केवल शाकाहारी खाना 
अमित शाह के अपने घर आने से पहले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा था कि उन्होंने अमित शाह के लिए वेजिटेरियन स्प्रेड तैयार किया है. गांगुली ने कहा, मैं शाह को 2008 से जानता हूं. मैं उनके बेटे के साथ काम करता हूं. वह हमारे घर आ रहे हैं और हमारे साथ डिनर करेंगे. यह शाकाहारी खाना होगा क्योंकि वह केवल शाकाहारी खाते हैं. 

यह भी पढ़ें: BJYM नेता की रहस्यमयी मौत, गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट 
पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर आए अमित शाह के साथ बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और अमित मालवीय भी सौरव गांगुली के घर डिनर पर गए थे. जानकारी के अनुसार, गांगुली के परिवार ने गृह मंत्री के लिए चावल, रोटी, लूची, बेगुन भाजा, शाही पनीर, दाल मखनी, दम आलू, वेज कटलेट, काजू बर्फी, मिष्टी दोई और रसगुल्ला तैयार किया था.

यह भी पढ़ें: Kumar Vishwas ने भगवंत मान के लिए कह दी बड़ी बात, क्या बग्गा के बाद उन पर भी होगी कार्रवाई?

राजनीतिक चर्चा शुरू 
इस मुलाकात के बाद से राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव पूरे होने के बाद अब एक बार फिर चर्चा तेज है कि सौरव गांगुली भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं. हालांकि गांगुली ने पिछले साल बीजेपी समेत किसी भी पार्टी से जुड़ने से इनकार कर दिया था. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.