डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स के नाम घोषित कर दिए हैं. स्मृति मंधाना ने आईसीसी वुमन क्रिकेटर अवार्ड ऑफ द ईयर जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. वहीं पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया है.
इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है. दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली को वुमन ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है.
22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 885 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2021 में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 885 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने की दौड़ में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली और आयरलैंड की गैबी लुईस भी शामिल थी लेकिन स्मृति ने अपने शानदार प्रदर्शन से इन्हें पीछे छोड़ दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में भारत ने 8 मैचों में से मैच जीते. दोनों मैचों में स्मृति ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 78 विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 36 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.20 की औसत से 78 विकेट लिए थे. उन्होंने जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश के दौरे के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. 21 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वनडे में इनके नाम 24.62 की औसत से 53 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन 39 मैचों में 24.93 की औसत से 45 विकेट हासिल कर चुके हैं.