अफ्रीकी बल्‍लेबाज Zubayr Hamza डोप टेस्‍ट में पाए गए पॉजिटिव, ICC ने लगाया 9 महीने का बैन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 19, 2022, 04:16 PM IST

Zubayr Hamza Suspended by ICC: जुबैर हमजा के डोप टेस्‍ट के लिए जनवरी में सैम्‍पल लिए गए थे. इसमें दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.

डीएनए हिंदीः अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हमजा (Zubayr Hamza) के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की है. डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन पर उनके खिलाफ 9 महीने का बैन लगाया गया है. हमजा ने दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में 17 जनवरी 2022 को टूर्नामेंट से इतर सैंपल दिये थे, जिनमें प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के अंश पाये गए जो वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल है.   

क्रिकेटर द्वारा अपनी गलती स्‍वीकार किए जाने के बाद आईसीसी की तरफ से उन्‍हें कुछ रियायत भी दी गई है. उन्होंने निलंबन की बात स्वीकार की लिहाजा उन पर 22 मार्च 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है, जो 22 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा. इसके साथ ही 17 जनवरी से 22 मार्च 2022 तक उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अमान्य हो गया है. 

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 MI Vs SRH Match Highlights: 3 रन से जीती हैदराबाद, प्लेऑफ की उम्मीद अब भी जिंदा

ऐसा है इंटरनेशनल करियर
जुबैर हमजा राइट हैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने जनवरी, 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. दक्षिण अफ्रीका के लिए जुबैर हमजा ने अब तक 6 टेस्ट और एक वनडे खेला है. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 212 और वनडे में 56 रन बनाए हैं. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से उनके 31 रन काटे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः IPL 2022 Jasprit Bumrah ने बनाया खास रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Zubayr Hamza IND VS SA ICC