ICC Women's World Cup: महिला क्रिकेटर को ICC ने फटकार लगाकर दी सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 02, 2022, 04:39 PM IST

shabnim ismail

इस्माइल के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है.

डीएनए हिंदी: यूं तो अक्सर मेंस क्रिकेट में कई बार दो खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिल जाती है. कांटे के मुकाबले में अक्सर प्लेयर अपना आपा खो बैठते हैं लेकिन इस बार वुमंस क्रिकेट से हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया है.  

आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup 2022) में दक्षिण अफ्रीका की तेज और अनुभवी गेंदबाज शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है. इसके तहत इस्माइल को भाषा, कार्यों या इशारों के उपयोग से संबंधित अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया. इस अनुच्छेद के तहत क्रिकेटर का यह व्यवहार एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज को आउट होने पर आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए भड़का सकता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

कब हुई यह घटना
यह घटना इंग्लैंड की पारी की अंतिम गेंद पर हुई जब इस्माइल ने सोफी एक्लेस्टोन को आउट किया. एक्लेस्टोन जब पवेलियन लौट रही थी तभी इस्माइल ने उनसे बहस करनी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ गया. 

पेसर ने अपराध स्वीकार किया और मंजूरी स्वीकार कर ली है इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं रही. इस्माइल के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है, जो 24 महीने की अवधि में पहला अपराध है. जब इस्माइल को 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमेरिट अंक मिलेंगे तब उनपर अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. 

3 विकेट चटकाए 
इस्माइल ने एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के जीएस लक्ष्मी द्वारा सौंपे गए अपराध को स्वीकार कर लिया. इसे मूल रूप से मैच की अंपायरिंग करने वाली टीम द्वारा लगाया गया था. इस्माइल ने अपने 10 ओवरों में 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

दक्षिण अफ्रीका जवाब में केवल 156 रन बना सका. एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी कर 36 रन पर 6 विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल के लिए जगह बना ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी वुमंस वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.