डीएनए हिंदी: आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) में अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं. अब 27 मार्च तक 12 मैच और खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 लीग प्रारूप में खेला जा रहा है. जहां सभी 8 टीमें एक बार आमने-सामने होंगी. अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. अंतिम-चार में जगह बनाने के लिए टीमों को 7 मैचों में से 4 जीत जरूरी हैं. Team India को 4 मैचों में से अब तक 2 में जीत और 2 में हार मिली है.
अब टीम के 3 मैच ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे. स्टेंडिंग में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका चार में से चार मैच जीतकर टॉप पर है. जबकि भारत चार मैचों बाद तीसरे और न्यूजीलैंड पांच मैच के बाद चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान के चार मैच हारने के बाद नॉकआउट में पहुंचने की संभावना नहीं है.
टीम इंडिया के शेष मैच: 3
19 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया
22 मार्च बनाम बांग्लादेश
27 मार्च बनाम दक्षिण अफ्रीका
कैसे सेमीफाइनल में जगह बना सकती है टीम?
भारत ने पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज पर बड़ी जीत हासिल की और अपनी नेट रन-रेट को बढ़ाया लेकिन न्यूजीलैंड से दूसरे मैच में मिली शिकस्त और इंग्लैंड के खिलाफ रन-रेट से मिली हार ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
हालांकि टीम के पास तीन मैचों में वापसी करने का अब भी एक मौका है. बांग्लादेश पर जीत के साथ ही भारत को अंतिम चार स्थान की दावेदारी में रहने के लिए दुनिया की दो शीर्ष टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका को हराने की जरूरत होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इन मैचों में वापसी कर उम्मीदों को पूरा करने में कामयाब होती है या नहीं.