ICC Women's World Cup: जानिए कैसे सेमीफाइनल में जगह बना सकती है Team India

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 17, 2022, 08:21 PM IST

team india women

भारतीय टीम को 4 मैचों में से दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) में अब तक 32 मैच खेले जा चुके हैं. अब 27 मार्च तक 12 मैच और खेले जाएंगे. इसके बाद दो सेमीफाइनल 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 लीग प्रारूप में खेला जा रहा है. जहां सभी 8 टीमें एक बार आमने-सामने होंगी. अंत में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. अंतिम-चार में जगह बनाने के लिए टीमों को 7 मैचों में से 4 जीत जरूरी हैं. Team India को 4 मैचों में से अब तक 2 में जीत और 2 में हार मिली है. 

अब टीम के 3 मैच ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे. स्टेंडिंग में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका चार में से चार मैच जीतकर टॉप पर है. जबकि भारत चार मैचों बाद तीसरे और न्यूजीलैंड पांच मैच के बाद चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान के चार मैच हारने के बाद नॉकआउट में पहुंचने की संभावना नहीं है. 

पहली बार Women World Cup 2022 का 100 से ज्यादा देशों में होगा प्रसारण, ये है भारत के मैचों का शेड्यूल  


टीम इंडिया के शेष मैच: 3

19 मार्च बनाम ऑस्ट्रेलिया
22 मार्च बनाम बांग्लादेश
27 मार्च बनाम दक्षिण अफ्रीका

कैसे सेमीफाइनल में जगह बना सकती है टीम? 
भारत ने पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज पर बड़ी जीत हासिल की और अपनी नेट रन-रेट को बढ़ाया लेकिन न्यूजीलैंड से दूसरे मैच में मिली शिकस्त और इंग्लैंड के खिलाफ रन-रेट से मिली हार ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. 

ICC Women's World Cup 2022: प्रैक्टिस मैच में स्मृति मंधाना के सिर पर लगी गेंद, रिटायर्ड हर्ट होकर लौटीं पवेलियन

हालांकि टीम के पास तीन मैचों में वापसी करने का अब भी एक मौका है. बांग्लादेश पर जीत के साथ ही भारत को अंतिम चार स्थान की दावेदारी में रहने के लिए दुनिया की दो शीर्ष टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका को हराने की जरूरत होगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इन मैचों में वापसी कर उम्मीदों को पूरा करने में कामयाब होती है या नहीं. 

इस तरह खरीद सकेंगे IPL Tickets, जानिए पूरा प्रॉसेस 

IPL में पहली बार सुनाई देगा 'केम छो', जानिए क्या है तैयारी  

आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप महिला विश्व कप टीम इंडिया महिला क्रिकेट icc women world cup