Ind vs Aus 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भारत में बनाया ये रिकॉर्ड, महारथियों को छोड़ दिया पीछे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 10, 2023, 03:26 PM IST

Ind vs Aus 4th Test Match 

Ind vs Aus 2023: उस्मान ख्वाजा ने अहमदाबाद टेस्ट में गजब की पारी खेली हैं जिसके चलते उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया है.

डीएनए हिंदी: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच (Ind vs Aus 2023) में आज दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. उस्मान 21 वीं शताब्दी में भारतीय पिच पर 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं. इससे पहले यह कमाल मैथ्‍यू हेडन ने यह कमाल किया था. हेडन ने 2001 में चेन्‍नई में भारत के खिलाफ 203 रन की पारी खेली थी. 

अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन उस्मान ख्‍वाजा 180 रन बनाएं हैं. गौरतलब है कि उस्‍मान ख्‍वाजा ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास के चौथे ओपनर हैं, जिन्‍होंने भारत में 150 या ज्‍यादा रन की पारी खेली. जिम बर्के, ग्राहम येलप और मैथ्‍यू हेडन के विशेष क्‍लब में जुड़ गए हैं. जिम बर्के ने 1956 में भारत के खिलाफ ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में 161 रन बनाए थे.

IND vs AUS 4th Test Day 2 Live: चाय के बाद भारतीय टीम को मिली बड़ी सफलता, ख्वाजा को अक्षर ने भेजा पवेलियन

गौरतलब है कि उस्‍मान ख्‍वाजा को भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में कैमरन ग्रीन का बखूबी साथ मिला और दोनों के बीच अब तक 200 से ज्‍यादा रन की साझेदारी हो चुकी है. यह भारत में किसी आस्ट्रेलिया की दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी है.

क्या IPL को छोड़कर खत्म हो जाएंगे घरेलू टी20 लीग? MCC ने ICC से की तत्काल हस्तक्षेप की मांग  

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा आउट हो चुके हैं. क्रीज पर नेथन लियोन और टॉड मार्फी मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 155 ओवरों में अब तक 436 रन बना लिए हैं और अभी ऑस्ट्रेलिया की पारी जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

usman khawaja ind vs aus test