IND vs SA 1st ODI: Sanju Samson की एक गलती पड़ी भारी, लखनऊ में इस वजह से भारतीय टीम हारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 06, 2022, 11:33 PM IST

IND vs SA 1st ODI Sanju Samson

Lucknow ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे में शिखर धवन की सेना को सिर्फ 9 रन से हार झेलनी पड़ी.

डीएनए हिंदी: गुरुवार को लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय टीम को जीत की ओर लेकर बढ़ रहे थे लेकिन उनकी एक गलती की वजह से भारत मैच गंवानी पड़ी. बारिश की वजह से देरी से शुरू हुए इस मुकाबले को 40-40 ओवर का कर दिया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए. 250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 8 विकेट खोकर सिर्फ 240 रन बना सकी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा. 

Virat Kohli के शतक को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस पर बरसे रमीज राजा, ये था कारण  

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी. 49 के स्कोर पर यानेमन मलान 22 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का शिकार हुए. इसके बाद कप्तान टेम्बा बवुमा को 8 रन के स्कोर पर ठाकुर ने बोल्ड कर दिया. एडेन मार्करम को बिना खाता खोले ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चलता किया. दूसरी ओर डीकॉक ने एक छोर संभालकर रखा लेकिन 110 के स्कोर पर वो भी चलते बने. इसके बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने शानदार पारी खेली. दोनों ने पहले अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और फिर रनगति को बढ़ाते हुए टीम को 40 ओवर तक 249 तक पहुंचा दिया.

51 पर 4 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 8 के स्कोर पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी संभाली लेकिन 51 के स्कोर तक दोनों आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और भारत को 100 के पार पहुंचाया. अय्यर ने तेजी से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके तुरंत बाद आउट हो गए. इसके बाद शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर संजू ने पारी को आगे बढ़ाया और जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा. शार्दुल भी 33 रन बनाकर आउट हो गए. 

‘सारा’ देश दुखी… शुभमन गिल के आउट होते ही फैंस ने कही ये सब बात

भारतीय टीम को आखिरी 12 गेंद में 37 रन चाहिए थे. आवेश खान ने उस ओवर में दो गेंद डॉट की और तीसरी गेंद पर छोर बदलने का मौका आया तो संजू दो रन दौड़ गए. यहां अगर वो स्ट्राइक अपने पास रखते और आगली तीन गेंद खेल सकते थे. आखिरी ओवर में भारतीय टीम 9 रन से दूर रह गई. उस ओवर में अगर संजू सैमसन तीन गेंद खेल लेते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.  सैमसन 86 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए. भारतीय टीम को अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को रांची में खेलना है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

SANJU SAMSON ind vs sa odi Shreyas Iyer shardul thakur today cricket news