IND vs SA: करारी हार पर निराश कप्तान विराट कोहली, पुजारा और रहाणे के सवाल पर दिया यह जवाब 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Jan 14, 2022, 09:16 PM IST

virat kohli

विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में ऋषभ पंत की सेंचुरी की तारीफ की है.

डीएनए हिंदी: भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. साउथ अफ्रीका ने तीसरे और फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी. भारत की ओर से खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया. अब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि वह इस सच से नहीं भाग सकते कि भारत को बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है. 

कोहली ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, यह निश्चित रूप से खराब बल्लेबाजी है. मुझे नहीं लगता कि हम एक टीम के रूप में खेल के किसी अन्य पहलू के बारे में बात कर सकते हैं. निश्चित रूप से हमें बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा. बार-बार गिरना अच्छी बात नहीं है. यह ऐसी चीज है जिसका हमें विश्लेषण करने और आगे बढ़ने के लिए सही करने की आवश्यकता है. 

रहाणे और पुजारा के बारे में कही यह बात
मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने सभी तीन टेस्ट मैच खेले. तीनों बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को​ मिला. 2020 की शुरुआत के बाद से पुजारा ने 20 टेस्ट में 26.29 के औसत से रन बनाए हैं जबकि रहाणे ने 19 मैचों में 24.08 के औसत से रन बनाए हैं. दोनों बल्लेबाज खराब फॉर्म और बार—बार मौका दिया जाने के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. 

खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने पुजारा और रहाणे पर विशेष रूप से विस्तार से बताया. कोहली ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं यहां बैठकर बात नहीं कर सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है. यह मेरे लिए यहां बैठकर चर्चा करने के लिए नहीं है, आपको शायद चयनकर्ताओं से बात करनी होगी. उनके मन में क्या है यह वही बेहतर बता सकते हैं यह मेरा काम नहीं है. 

जैसा कि मैंने पहले कहा था और मैं फिर से कहूंगा हमने चेतेश्वर को सपोर्ट करना जारी रखा है और अजिंक्य जिस तरह के खिलाड़ी हैं उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वर्षों में बेहतरीन और महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. 

कोहली ने ​कहा, आपने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में महत्वपूर्ण साझेदारी देखी जिसने हमें 'लड़ने' के लिए प्रेरित किया इसलिए ये इस तरह के प्रदर्शन हैं जिन्हें हम एक टीम के रूप में पहचानते हैं. चयनकर्ताओं के दिमाग में क्या है और वे क्या करने का फैसला करते हैं, मैं इस समय यहां बैठकर इसपर टिप्पणी नहीं कर सकता.

बहुत निराश
कोहली ने कहा कि टीम को बेहतर तरीके से वापस आने की जरूरत है. कोहली ने कहा, जाहिर तौर पर बहुत निराश हूं. तथ्य यह है कि लोग उम्मीद करते हैं कि हम दक्षिण अफ्रीकी टीम को उनकी परिस्थितियों में हरा देंगे. यह इस बात का प्रमाण है कि हमने पहले कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन यह आपको किसी परिणाम की गारंटी नहीं देता. 

कोहली ने कहा, हम ऑस्ट्रेलिया में जीते, हम इंग्लैंड में जीते. आपको हर श्रृंखला की ओर मुड़कर देखना होगा और जीतने की कोशिश करनी होगी. हमें इसे स्वीकार करने, आगे बढ़ने और बेहतर क्रिकेटरों को वापस आने की जरूरत है. कोहली ने गेंदबाजों की प्रशंसा की. विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में ऋषभ पंत की सेंचुरी की तारीफ की है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि केएल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखने लायक थी. इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ की पारी काफी खास थी.

मयंक अग्रवाल भी कुछ मौकों पर फंस गए. जाहिर है साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी शानदार थी. आप इस तरह की सीरीज से जो कुछ भी सीख ले सकते हैं उसे लेकर आगे बढ़ें. 

विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा अजिंक्य रहाणे