डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया वनडे सीरीज भी हार गई. शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन बनाए. टीम इंडिया अच्छा स्कोर बनाकर भी कैसे हार गई? आइए जानते हैं 5 वजह...
1. विराट कोहली 0 पर आउट
पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में 31वीं बार डक पर आउट हुए. उन्होंने 5 गेंद खेलीं और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें केशव महाराज की गेंद पर टेम्बा बावुमा ने कैच आउट किया. कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 55 रन बनाए. शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हुए.
2. श्रेयस वेंकटेश एक बार फिर फेल
मध्यक्रम में ऋषभ पंत ने शानदार 85 रन ठोके. श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर इस बार फिर फेल रहे. श्रेयस 11 और वेंकटेश 22 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 40 रन बनाए वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 25 रनों का योगदान दिया.
3. भुवी ने लुटाए 67 रन
भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में फॉर्म से बाहर नजर आए. उन्होंने शुरू के 4 ओवर में 10 की इकोनॉमी से 40 रन लुटाए. इसके बाद उन्होंने अगले 4 ओवर्स में 27 रन दिए. भुवी एक भी विकेट नहीं निकाल पाए.
4. वेंकटेश अय्यर भी गेंदबाजी में फेल
वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी फेल रहे. उन्होंने 5 ओवर में 28 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट निकाला. उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया. शार्दुल ठाकुर ने 5 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट निकाला.
5. अच्छी साझेदारी
भारतीय टीम अच्छा स्कोर करने के बावजूद मैच और सीरीज हार गई. इसकी एक वजह साउथ अफ्रीका की ओर से मजबूत साझेदारी रही. साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक ने मजबूत साझेदारी की.
भारत को 22वें ओवर तक पहला विकेट मिलना मुश्किल हो गया. 22वें ओवर में क्विंटन डी कॉक 78 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 35वें ओवर में जानेमन मलान 91 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 35, एडेन मारक्रम ने 37 और रेसी वेन डेर डूसेन ने 37 रनों का योगदान दिया.