IND vs SA: फाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान Dean Elgar ने दिया बड़ा बयान 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Jan 10, 2022, 11:47 PM IST

dean elgar

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, यह टेस्ट 10-15 वर्षों में हमारे लिए सबसे बड़ा मैच है.

डीएनए हिंदी: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा. भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम कर सकती है. दोनों ही टीमों के लिए यह बड़ा मुकाबला साबित होगा. 

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, यह टेस्ट 10-15 वर्षों में हमारे लिए सबसे बड़ा मैच है. इस श्रृंखला को 2-1 से जीतना बहुत बड़ी बात होगी. दुनिया की नंबर 1 टीम को हराना हमारे प्लेइंग ग्रुप और प्रोटियाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण पहलू है. 

एल्गर उस वनडे टीम का हिस्सा थे जिसने 2011-12 के सत्र में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैच खेले थे. टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीत हासिल की थी. उस श्रृंखला के दौरान श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. 

उस समय एल्गर को टेस्ट टीम के लिए भी नहीं माना जा रहा था और उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए चुना गया था लेकिन घुटने की गंभीर चोट के कारण उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया. उन्होंने आठ महीने बाद वनडे और 2012 के अंत में टेस्ट में डेब्यू किया. तब तक दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ थी. अब टीम सातवें स्थान तक आ गई है. एल्गर ने यह दौर देखा है इसलिए भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत उनके लिए खास होगी. 

एल्गर ने कहा, "यह मेरे अब तक के करियर में अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत होगी, खासकर नेतृत्व, कप्तानी और हमारे खिलाड़ियों के समूह में प्रभाव डालने के लिए यह महत्वपूर्ण होगा. खिलाड़ियों के नजरिए से हमारे लिए यह मैच बहुत बड़ा मुकाबला साबित होगा. हमने पिछले कुछ महीनों में बहुत मेहनत की है और हम वास्तव में अब तक बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन हमारे पास बहुत सी चीजें नहीं हैं. आपको अपनी तरफ से कुछ गति की जरूरत है. 

उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में हाई लेवल इंटेंसिटी की मांग होती है और हमें इसे पांच दिनों तक बनाए रखना होता है हालांकि इसे पांच दिनों तक बनाए रखना हमेशा संभव नहीं होता. वांडरर्स में जिस क्षण हम जिस इंटेंसिटी के साथ खेले, ऐसा लगा कि भारतीय खिलाड़ियों को झटका लगा. यही खेल हमारे पक्ष में हमें मैच जिता सकता है. यह हमारे लिए मूर्खतापूर्ण होगा कि हम इसे दोहराने की कोशिश न करें या अगले गेम में और हाई इंटेंसिटी के साथ न खेलें. 

एल्गर ने कहा, हमने अच्छे संकेत दिखाना शुरू कर दिया है और मुझे उम्मीद है कि हम इसे आगे बढ़ाएंगे. हम बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से प्रदर्शन में अपनी क्षमता तक नहीं पहुंचे हैं  लेकिन हम बेहतर खेल खेलने का प्रयास करेंगे. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वह अगले मैच के लिए फिट हैं और मोहम्मद सिराज अनफिट हैं. कहा जा रहा है कि सिराज की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.