डीएनए हिंदी: भारतीय टीम आईपीएल 2022 के बाद घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी. आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल से एक दिन पहले किया जाएगा.
खास बात यह है कि चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ आयरलैंड के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम देने की तैयारी कर ली है. चयनकर्ता दोनों देशों के खिलाफ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका देने की भी तैयारी कर चुके हैं. विराट कोहली समेत कुछ सीनियर्स को आराम दिया जा सकता है.
उमरान मलिक की होगी एंट्री
जानकारी के अनुसार, स्पीडस्टार उमरान मलिक (Umran Malik) चयनकर्ताओं के रडार पर होंगे. वहीं सन राइजर्स के ही दूसरे खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का नाम भी चर्चा में है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी भारतीय लाइन-अप में वापसी करेंगे. चयनकर्ताओं में इस बात पर चर्चा तेज है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 विश्व कप में जाने वाले टॉप 3 के रूप में भारत के लिए सही विकल्प हैं?
यह भी पढ़ें: IPL 2022: रियान पराग के कोच बने रविचंद्रन अश्विन, सिखाया कैरम बॉल का हुनर, देखें वीडियो
शिखर धवन को दी जानी चाहिए जगह
चयनकर्ताओं के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद का कहना है कि शुरुआती स्लॉट में शिखर धवन जैसे किसी व्यक्ति को आजमाना चाहिए. केएल राहुल को नंबर 4 पर देखना चाहिए. कुछ साल पहले मैनचेस्टर में मध्यक्रम में उनका टी20 शतक भी है. प्रसाद का कहना है कि मैं चाहता हूं कि विराट एक ब्रेक लें और एशिया कप से पहले फ्रैश और फिट हो जाएं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: पिंक देखके फ्लावर समझे क्या...हेटमायर ने सीखा पुष्पा का डायलॉग, देखें वीडियो
यह है IND vs SA T20 schedule
साउथ अफ्रीका की टीम जून में भारत का दौरा करेगी. T20I सीरीज के पांच मैच 9 जून से शुरू होंगे. ये 11 दिनों तक चलेंगे. इसका समापन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.
पहला टी20 मैच : 9 जून, दिल्ली
दूसरा टी20 मैच: 12 जून, कटक
तीसरा टी20: 14 जून, विजाग
चौथा टी20 मैच: 17 जून, राजकोट
5वां टी20: 19 जून, बेंगलुरु
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.