IND vs SA T20 Schedule: आईपीएल के बाद जारी रहेगा टी 20 का रोमांच, जानिए पूरा शेड्यूल

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 24, 2022, 07:42 PM IST

भारतीय टीम 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी. 

भारत की घरेलू मैदान पर तीसरी T20I श्रृंखला होगी.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के बाद टी 20 का रोमांच बरकरार रहेगा. साउथ अफ्रीका की टीम जून में भारत का दौरा करेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I श्रृंखला के लिए वेन्यूज की घोषणा कर दी है. T20I सीरीज IPL के 22 मई को समापन के दो सप्ताह से भी कम समय में शुरू होगी. पांच मैच 11 दिनों में होंगे, जिसका समापन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. 

तीसरी T20 श्रृंखला
यह 2022 में भारत की घरेलू मैदान पर तीसरी T20I श्रृंखला होगी. भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 3-0 से हराया है. ऑस्ट्रेलिया में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2022 के साथ कुछ ही महीने दूर हैं. ऐसे में यह इसकी तैयारी का अच्छा अवसर होगा. 

BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम में हुई 'टाइगर' की वापसी, 15 मई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

India vs South Africa 
भारत का सबसे छोटे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है. भारत ने 15 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है. दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच जीते हैं. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ फोलेत्सी मोसेकी इस सीरीज के लिए एक्साइटेड हैं. 

उन्होंने कहा, यह हमारी टीम के लिए व्हाइट क्रिकेट का मौसम है. इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप और अगले साल भारत में आईसीसी विश्व कप होने वाला है. य​ह समय हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अपने संयोजन को सही करना चाहते हैं. 

IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने पिता Sachin Tendulkar को दी जन्मदिन की बधाई, बोले... 

IND vs SA T20 schedule

पहला टी20 मैच : 9 जून, दिल्ली

दूसरा टी20 मैच: 12 जून, कटक

तीसरा टी20: 14 जून, विजाग

चौथा टी20 मैच: 17 जून, राजकोट

5वां टी20: 19 जून, बेंगलुरु 

IPL 2022: क्या Mumbai Indians प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.