IND VS SA: विराट कोहली को T20 सीरीज से दिया जा सकता है आराम 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Apr 27, 2022, 10:32 PM IST

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कोहली को आराम करने की सलाह दी है. 

विराट के साथ कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: आईपीएल में विराट कोहली फ्लॉप नजर आ रहे हैं. वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दो मैचों में गोल्डन डक के बाद उनका एवरेज महज 16 का है. अब खबर है कि विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से चिंतित बीसीसीआई के चयनकर्ता आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड दौरे के लिए भारत के पूर्व कप्तान को आराम दे सकते हैं. चयनकर्ताओं में से एक ने इनसाइडस्पोर्ट से पुष्टि की कि विराट कोहली आईपीएल के बाद सीधे जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर दिखाई देंगे. 

विराट को आराम दिया जाएगा लेकिन बात की जाएगी
चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, यह पहली बार नहीं है कि कोई खिलाड़ी खराब दौर से गुजरा है, यह स्वाभाविक है. हम वैसे भी कुछ युवा टीम और बाकी सीनियर खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे. विराट को आराम दिया जाएगा लेकिन अगर वह खेलना चाहते हैं तो हम देखेंगे. हम टीम चयन बैठक से पहले उनसे बात करेंगे. चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देने की योजना बना रहे हैं. चयनकर्ता विराट से न सिर्फ उनकी फॉर्म पर बल्कि उनके भविष्य की योजनाओं पर भी बात करेंगे. 

यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर का खुलासा, कप्तान रहते Virat Kohli ने कभी नहीं ली बिजनेस क्लास सीट

चयनकर्ता ने कहा, आईपीएल को खत्म होने दीजिए. अगर वह चाहते हैं तो हम उनसे ब्रेक के बारे में बात करेंगे लेकिन पूरी संभावना है कि वह केवल इंग्लैंड सीरीज में ही खेलेंगे लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि वह क्या चाहते हैं. हमें उन्हें वह सम्मान देना चाहिए. कोहली के करीबी दोस्त रवि शास्त्री सहित कई लोगों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.  

यह भी पढ़ें: झारखंड के ईमानदार टैक्सपेयर हैं MS Dhoni, जानिए कितना टैक्स देते हैं हर साल

बीसीसीआई को चाहिए आईसीसी ट्रॉफी
BCCI आईसीसी ट्रॉफी पाने के लिए बेताब है और T20 विश्व कप बहुत बड़ी प्राथमिकता है. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के साथ, विराट कोहली को बाहर करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. चयनकर्ताओं के बीच कोहली के फॉर्म पर चर्चा हो रही है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हर्षल पटेल ने नहीं मिलाया रियान पराग से हाथ, फैंस बोले- छोटी बच्ची हो क्या? 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.