IND vs SL: श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा, लगातार 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Feb 27, 2022, 11:03 PM IST

ind vs sl t20

भारतीय टीम के ओपनर संजू सैमसन 18 और कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हुए.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम ने रविवार रात श्रीलंका को तीसरे टी 20 में 6 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंंडिया ने लगातार 12 टी 20 इंटरनेशनल मैच जीतने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोमानिया और अफगानिस्तान के नाम था. 

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. संजू सैमसन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की. हालांकि दोनों ओपनर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार नाबाद पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिला दी. अय्यर ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी. उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 16 गेंदों में 25 और रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया. वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर आउट हुए. 

अवेश खान की शानदार गेंदबाजी 
भारतीय गेंदबाज अवेश खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले. उन्होंने एक मेडिन ओवर फेंका. मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 1 विकेट लिया. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने T20I क्लीन स्वीप की हैट्रिक बनाकर अफगानिस्तान के लगातार 12 T20I जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की. 

जीतीं तीन टी 20 सीरीज 
नवंबर 2021 में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
फरवरी 2021 में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
फरवरी 2021 में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया

यह हैं 12 मैचों की जीत 
66 रन से जीत बनाम अफगानिस्तान
8 विकेट से जीत बनाम स्कॉटलैंड
9 विकेट से जीत बनाम नामीबिया
5 विकेट से जीत बनाम न्यूजीलैंड
7 विकेट से जीत बनाम न्यूजीलैंड
73 रन से जीत बनाम न्यूजीलैंड
6 विकेट से जीत बनाम वेस्टइंडीज
8 रन से जीत बनाम वेस्टइंडीज
17 रन से जीत बनाम वेस्टइंडीज
62 रन से जीत बनाम श्रीलंका
7 विकेट से जीत बनाम श्रीलंका
6 विकेट से जीत बनाम श्रीलंका 

भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही टी 20 वर्ल्ड कप में खराब रहा हो लेकिन उसने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया पर शानदार जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम अब डब्ल्यूटीसी के तहत 4 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.