India Open 2022: सात्विक और चिराग ने तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी को हराया, पीवी सिंधु बाहर 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Jan 16, 2022, 05:57 PM IST

india open 2022

पुरुष एकल फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से होगा.

डीएनए हिंदी: शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने रविवार को केडी जाधव स्टेडियम में चल रहे इंडियन ओपन 2022 के पुरुष युगल फाइनल में जीत हासिल की. भारतीय जोड़ी ने 43 मिनट तक चले मैच में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन इंडोनेशिया की जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान को सीधे सेटों में 21-16, 26-24 से शिकस्त दी. 

इससे पहले सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में फ्रांस की फैबियन डेलरू और विलियम विलेगर की जोड़ी को हराया था.  दूसरी ओर शटलर पीवी सिंधु 59 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग से 14-21, 21-13, 10-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

अब 20 साल के लक्ष्य सेन पुरुष एकल फाइनल में विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू से भिड़ेंगे. लक्ष्य सेन ने शनिवार को सेमीफाइनल में मलेशिया के एनजी त्जे योंग को हराकर पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई. वह अपने करियर के पहले सुपर 500 फाइनल में पहुंचे हैं. यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट श्रृंखला का हिस्सा है.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी चिराग शेट्टी इंडियन ओपन 2022 पीवी सिंधु लक्ष्य सेन