IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में डाउन हुआ HotStar, रन नहीं Memes की आ गई बाढ़

मनीष कुमार | Updated:Feb 17, 2023, 06:17 PM IST

Ind VS Aus टेस्ट मैच के बीच Disney+ Hotstar की सर्विस डाउन होने से यूजर्स को बफरिंग और स्क्रीनआउट होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज चल रही है. आज इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले पहले दिन ही Hotstar की कमर टूट गई. होटस्टार में तकनीकी कारणों के चलते सभी सब्सक्राइबर्स को मैच की शुरुआत से लेकर अभी तक बफरिंग और बार-बार स्क्रीनआउट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ट्विटर पर लोगों ने मीम के जरिए अपनी नाराजगी जताई है. इन ट्विटर पोस्ट में कई इतनी मजेदार हैं कि आप इन्हें देखकर हंस पड़ेंगे.

तनु नाम की एक यूजर ने मुन्ना भाई MBBS फिल्म के एक सीन की फोटो और डायलॉग लिखकर कहा कि ' सब्जेक्ट कुछ भी महसूस नहीं कर सकता.

अंजू नाम की एक यूजर ने BIG BOSS में शहनाज गिल द्वारा कहे एक फनी कमेंट का यूज करते हुए HOTSTAR की सर्विस पर तंज कसा. अंजू ने अपनी पोस्ट में नाराजगी दर्ज कराते हुए लिखा कि ' मैच के दिन मेरे मोबाइल, ब्राउजर और लैपटॉप पर होटस्टार नहीं चल रहा है, ये मैच के दिन आखिर हो क्या रहा है' 

ये भी पढ़े: ndia vs Australia Live: दिल्ली में पहले दिन ही निकला कंगारुओं का दम, 6 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

 

 

हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सर्विस डाउन को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. OTT प्लेटफॉर्म पर ही नहीं बल्कि कंपनी की वेबसाइट hotstar.com पर भी मैच कम चल रहा है बफरिंग ज्यादा इस बात को लेकर ही लोगों ने ट्विटर पर होटस्टार की खिंचाई कर रखी है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs aus 2nd test IND vs AUS Border gavaskar trophy2023