IND vs SA: वो आए और गए... टीम इंडिया की बल्लेबाजी देख निकले फैंस की आंखों से आंसू

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Oct 30, 2022, 05:50 PM IST

Indian Batsman vs South Africa T20 World Cup 2022

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने भारतीय बैटिंग टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

डीएनए हिंदी: पर्थ के मैदान पर रविवार को भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी. रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले ओवर में केएल राहुल के सामने गेंदबाज थे कगिसो रबाडा लेकिन राहुल खाता भी नहीं खोल सके. दूसरे ओवर में रोहित शर्मा में छक्का लगाकर भारतीय टीम का खाता खोला. चार ओवर में भारत ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए थे. गेंदबाजी में परिवर्तन हुआ और लुंगी एमगिडी को एक छोर से लगाया गया. उन्होंने उस ओवर में दोनों ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखा दी. 

अब खत्म हो गई है बाबर आजम की बादशाहत, T20 World Cup 2022 में बनाए हैं इतने रन

पावरप्ले तक भारत ने 33 रन बना लिए थे और उनके दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे. 7वें ओवर में एनगिडी ने विराट कोहली को भी पवेलियन की राह दिखा दी. अगले ओवर में एनरिक नोर्किया ने दीपक हुड्डा को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. 9वें ओवर में एनगिडी ने हार्दिक पंड्या को भी आउट कर भारत की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. 10 ओवर तक भारत ने 60 रन बनाए थे और दिनेश कार्तिक के साथ सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.