धोनी और विराट के साथ खेलकर भी कुछ नहीं सीखा? हार्दिक ने रोकी तिलक की फिफ्टी तो भड़क गए लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 09, 2023, 02:26 PM IST

Ind vs West Indies: ऐसा मौका कई बार आया है जब धोनी और कोहली ने साथी खिलाड़ी के शतक या अर्धशतक के लिए डॉट बॉल खेली है लेकिन हार्दिक पांड्या ने उनसे कुछ भी नहीं सीखा है.

डीएनए हिंदी: तीसरे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को धमाकेदार प्रदर्शन करके सीरीज में अपनी साख बचा ली है. भारत अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हैं.  इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन पारी खेली और उनका तिलक वर्मा ने बखूबी साथ दिया, तिलक ने 49 रनों की पारी खेली है, तिलक मैच में अपनी फिफ्टी आसानी से पूरी कर सकते थे लेकिन हार्दिक पंड्या के छक्के ने पूरा खेल बिगाड़ लिया. इसके चलते लोग कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसको लेकर अब हार्दिक की खूब आलोचना कर रहे हैं.

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद रहे. तिलक के पास अर्धशतक जमाने का मौका था लेकिन हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. हार्दिक की इस हरकत पर फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं अब पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने भी हार्दिक की आलोचना की है.

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने कर ली रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी, विराट कोहली को छोड़ पाएंगे पीछे?

इरफान खान के ट्वीट ने बढ़ाया बवाल

इऱफान ने जो बातें लिखी है फैन्स हार्दिक के सेल्फिश एक्ट से जोड़कर देख रहे हैं. इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुश्किल काम आप करो...आसान काम मैं कर लेता हूं, सुना सुना सा लगता है.." इरफान के ट्वीट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है और लोग इरफान पठान की बातों को सही भी बता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav ने वनडे में अपने खराब प्रदर्शन पर तोड़ी चुप्पी, क्या मिलेगा एशिया कप का टिकट?

तिलक वर्मा की फिफ्टी न होने पाने की वजह हार्दिक पांड्या को माना जा रहा है, जिसको लेकर उनको सेल्फिश तक कहा जा रहा है. हार्दिक को लेकर कहा जा रहा है कि वह विराट कोहली और महेंद्र सिंह के साथ इतने लंबे समय तक खेले हैं लेकिन इसके बावजूद वह उनसे कुछ नहीं सीख पाए, जिसके चलते उनकी आलोचना हो रही है. 

हार्दिक ने छक्का मारकर खत्म किया था मैच

बता दें कि तिलकर वर्मा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए थे. भारतीय टीम 160 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करती दिख रही थी. हार्दिक ने भी आते ही कुछ आकर्षक शॉट लगाए. टीम इंडिया ने 17.4 ओवर में ही स्कोर की बराबरी कर ली थी जबकि तिलक वर्मा नॉन स्ट्राइक पर 49 रन बनाकर खड़े थे. उम्मीद की जा रही थी कि हार्दिक पांड्या ने रन नहीं लेंगे और ना ही कोई चौका छक्का मारेंगे क्योंकि तिलक वर्मा का अर्धशतक पूरा हो सकता था लेकिन हार्दिक ने ऐसा नहीं किया. 

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की तूफानी बैटिंग का क्या है 'Black Band' कनेक्शन, तिलक वर्मा ने खोला राज

तिलक वर्मा की फिफ्टी पर लगाया ब्रेक

दूसरी ओर हार्दिक ने उम्मीदों का उल्टा ही किया. 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर मैच को खत्म कर दिया. वहीं 49 रन बनाकर तिलक हैरान रह गए. बता दें कि अगर हार्दिक पांड्या ने डॉट भी हो जाती तो, उसके बाद भी मैच जीतने के लिए दो ओवर पड़े थे. इसके बावजूद हार्दिक ने छक्का मारा और तिलक के फिफ्टी मारने के सपने पर पानी फेर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Tilak Verma Hardik Pandya ind vs wi