डीएनए हिंदीः 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भारत के अविनाश साबले (Avinash Sable) ने 5000 मीटर की दौड़ में नया कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक रेस के दौरान 30 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अविनाश ने 13:25.65 मिनट में रेस पूरी कर बहादुर प्रसाद का 1992 में बना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कैलीफोर्निया में आयोजित रेस में अविनाश 12वें नंबर पर रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया. नार्वे के जैकब ने 13 मिटन दो सेकेंड में यह दौड़ पूरी कर प्रतियोगिता अपने नाम की.
दिलचस्प बात ये है कि 3000 मीटर स्टीपलचेज में माहिर और आठ बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके साबले मार्च 2022 में इंडियन ग्रां प्री 2 में निर्धारित 8:16:21 सेकेंड का नया समय है, हाल ही में 5000 मीटर रेस में भाग लेना शुरू कर दिया है. उनके प्रदर्शनों की सूची में एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ की टीम का Mothers Day सम्मान! जर्सी पर मांओं के नाम
टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर चैंपियन नॉर्वे के जैकब इंगेब्रिग्त्सेन ने 13:02.03 में स्वर्ण पदक जीता. युगांडा के जोशुआ चेप्टेगी ने 2020 में मोनाको में 12: 35.36 फिनिश के सौजन्य से पुरुषों का 5000 मीटर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
यह भी पढ़ेंः Sussex vs Middlesex: चेतेश्वर पुजारा ने शाहीन अफरीदी को कूटा, अपर कट लगाकर ठोका छक्का, देखें Video
महाराष्ट्र के बीड जिले के मांडवा गांव के 27 वर्षीय साबले के लिए 5000 मीटर में उनकी दूसरी प्रतियोगिता दौड़ थी. साबले ने टोक्यो 2022 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 8:18.12 का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, जिसमें उन्होंने इस साल मार्च में सुधार किया. साबले एशियाई चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक विजेता हैं, जो 2019 में दोहा में दूसरे स्थान पर रहे थे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.