डीएनए हिंदी: आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी. इस बार 10 टीमों के बीच मुकाबले होंगे. खास बात यह है कि इस बार आईपीएल की छह टीमों को नए कप्तान मिले हैं. इन कप्तानों की असली परीक्षा आईपीएल का यह संस्करण होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने जहां विराट कोहली की जगह फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया है तो वहीं पंजाब किंग्स ने केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को जिम्मेदारी दी है.
केएल राहुल पंजाब किंग्स से हटने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान बनाए गए हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने विस्फोटक बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को कमान दी है. आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. 10 टीमों में दो कप्तान विदेशी खिलाड़ी हैं.
IPL 2022 के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत
हार्दिक पांड्या ने पास किया फिटनेस टेस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट कराया. गुजरात टाइटन्स के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने यह टेस्ट पास कर लिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ इस टेस्ट में फेल हो गए. आईपीएल नीलामी 2022 से पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपये में साइन किया था जबकि क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में साइन किया है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ में खरीदा गया था.