IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया चौंकाने वाला बयान 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 16, 2022, 09:56 PM IST

कप्तान रोहित शर्मा ने हार की जिम्मेदारी ली है.  

मुंबई इंडियंस का IPL Playoffs में पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का IPL 2022 में बुरा हाल हो गया है. शनिवार को एमआई लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 का छठा मुकाबला हार गई. अब एमआई के लिए इस सीजन के प्लेऑफ में बने रहना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. 

मुंबई इंडियंस की लगातार छठी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, हमें पार्टनरशिप नहीं बनाने की कीमत चुकानी पड़ी. हमने टीम को इंडिविजुअल से पहले रखने की कोशिश की, इसलिए हमने प्रमुख गेंदबाजों को बैक-एंड में रखने की कोशिश की लेकिन अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद यह काम नहीं कर सका. 

केएल राहुल की तारीफ 
कप्तान रोहित ने आगे कहा, दूसरे खिलाड़ियों को मेहनत और कोशिश करने की जरूरत है. हमने संयोजन और प्लेइंग इलेवन ढूंढ़ा जो काम कर सके लेकिन हम हार के बाद ऐसा नहीं कर सकते. यह विपक्ष पर भी निर्भर करता है लेकिन हार का नुकसान इसे मुश्किल बना देता है. कप्तान ने कहा, कभी-कभी विपक्ष के खेल की सराहना की जानी चाहिए, जैसा कि राहुल के मामले में हुआ. 

IPL 2022: क्या Mumbai Indians प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

कप्तान रोहित ने चौंकाने वाला बयान देते हुए ​कहा, अगर मुझे पता होता कि क्या गलत हो रहा है तो मैं इसे ठीक कर देता लेकिन यह दूर नहीं हो रहा है. मैं जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन मैं अपने अनुभव का उपयोग करूंगा और हमें उम्मीद है कि एक टीम के रूप में भी हम फिर से वापसी करेंगे. 

कप्तान केएल राहुल ने दिया यह बयान 
एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने कहा, यह एक विशेष दिन था. पिच अच्छी थी और इसका भरपूर फायदा उठाया. ओस के बिना खेल अलग होते हैं, गेंदबाज वास्तव में स्पष्ट थे और हमें योजनाओं के साथ स्पष्ट होने की जरूरत है. यही हमारी जीत का सबक है. 

बल्लेबाजों को टिकने की जरूरत है न कि ढहने की. कप्तान ने कहा, बल्लेबाजों ने कई बार पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. अपनी पारी की शुरुआत में विपक्ष को शांत रखने से मदद मिलेगी. मैं विपक्ष को अलग तरह से नहीं देखता, वे एक चैंपियन पक्ष हैं लेकिन मैं बहुत अलग नहीं करता. नई टीमों के शीर्ष पर होने पर केएल ने कहा, हमने अच्छा खेला है, हमें विनम्र रहने और सीखते रहने की जरूरत है. टीम शानदार है और मुझे उनके साथ समय बिताने में मजा आता है. 

यह भी पढ़ें: IPL में छक्के ठोक हार्दिक पांड्या ने बनाया रिकॉर्ड, देखें List

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा आईपीएल 2022 केएल राहुल rohit sharma