डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स पहले तीन मैचों में हार की हैट्रिक पूरी कर चुकी है. इसके बाद से ही फैंस लगातार रवींद्र जडेजा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. सीएसके उस लय में नहीं दिख रही है जैसे पिछले सीजन में दिखाई देती थी. क्या कप्तान जडेजा दबाव महसूस कर रहे हैं? उन्हें किसकी कमी खल रही है? जडेजा ने इन सब सवालों का जवाब दिया है.
जडेजा ने LSG के खिलाफ शिवम दुबे को गेंदबाजी देने के फैसले के बारे में कहा, पिछला मैच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था. डीप मिडविकेट ऐसा क्षेत्र है जहां कैच लेने की संभावना रहती है. हमें वहां एक अच्छे फील्डर की जरूरत थी इसलिए मैं गेंदबाजों के साथ इतना संवाद नहीं कर पा रहा था. माही भाई इनपुट देते हैं.
उनके पास काफी अनुभव है. हमें सलाह के लिए कहीं और देखने की जरूरत नहीं है. वह इतने महान खिलाड़ी हैं और इतने सालों तक कप्तान रहे हैं. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमें उनकी सलाह मिलती रहती है. जडेजा के इस बयान से साफ हो चला है कि दुबे को 19वां ओवर सौंपने का फैसला धोनी का ही था. इस ओवर में दो वाइड गेंद आईं और कुल 25 रन ठोके गए.
चाहर की कमी खल रही है
सीएसके के बड़े ऑलराउंडर दीपक चाहर फिलहाल एनसीए में रीहैब से गुजर रहे हैं. जडेजा ने चाहर के बारे में कहा, उनकी गैरमौजूदगी में पावरप्ले में विकेट लेने का काम मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे पर आ गया है.
पावरप्ले में विकेट हासिल करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है. हम निश्चित रूप से चाहर को मिस कर रहे हैं. हालांकि हम तेज गेंदबाजों को सपोर्ट करते हैं और उन्हें सीखने का उचित मौका दे रहे हैं. चाहर हमारे मुख्य गेंदबाज हैं. जैसे ही वह वापस आएंगे, हमारी गेंदबाजी यूनिट मजबूत हो जाएगी.
क्या है चाहर का अपडेट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक चाहर को दो हफ्ते बाद एनसीए से रिलीज कर दिया जाएगा. यदि वह टीम में समय से जुड़ जाते हैं तो 25 अप्रैल के मुकाबले में नजर आ सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.