IPL 2022: दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में CSK को मिला मैच जिताऊ गेंदबाज 

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 05, 2022, 06:22 PM IST

सीएसके का अगला मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 अप्रैल को होगा. 

कप्तान रवींद्र जडेजा को तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है.

डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार हार से जूझ रही है. कप्तान रवींद्र जडेजा को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रीहैब से गुजर रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है लेकिन उन्हें पिछले मैच में एक ऐसा गेंदबाज मिल चुका है जो आने वाले मैचों में सीएसके की जीत में अहम रोल प्ले करेगा.

सीएसके का अगला मैच 9 अप्रैल को सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है. ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) से टीम की उम्मीदें बढ़ गई हैं. जॉर्डन गले में इंफेक्शन से सही होने के बाद अस्पताल से लौटकर टीम में शामिल हो चुके हैं. 

जॉर्डन को 26 मार्च को टॉन्सिल इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें छह दिनों तक रहना पड़ा. इसके बाद वह पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शामिल किए गए थे. जहां उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. सभी गेंदबाजों में जॉर्डन की इकोनॉमी सबसे शानदार रही. 

IPL 2022 में क्यों हार रही है सीएसके? 5 पॉइंट्स में जानिए 

चाहर से तेज स्पीड 
क्रिस जॉर्डन दीपक चाहर (Deepak Chahar) से तेज गेंदबाजी करते हैं. वह एक यॉर्कर किंग और एक ओवर की सभी गेंदें यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं. उनकी स्पीड 148.47 किमी प्रति घंटे है. पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले क्रिस जॉर्डन ने आईपीएल 2021 में पांचवीं सबसे तेज गेंद फेंकी थी. जॉर्डन ने 148.47, 146.89 और 145.96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें फेंककर सुर्खियां बटोरी थी. वहीं दीपक चाहर 135-140 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच गेंदबाजी करते हैं. अपनी तेज गेंदबाजी के अलावा वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में धमाकेदार पारियां खेलते हैं. 

कब और कहां होंगे IPL 2022 के प्लेऑफ? सामने आई Big Update 

क्या है जॉर्डन का रिकॉर्ड 
जॉर्डन एक शानदार ऑलराउंडर हैं. आईपीएल 2021 में खेली गई उनकी 18 गेंदों में 30 रन की पारी ने सुर्खियां बटोरी थी. वह अब तक आईपीएल के 25 मैचों में 27 विकेट चटका चुके हैं. खास बात यह है कि क्रिस 13 फरवरी 2022 को हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे लेकिन इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को एक्सलेरेटेड राउंड के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. 

IPL 2022: CSK की करारी हार पर कप्तान रवींद्र जडेजा ने क्या कहा? 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

दीपक चाहर क्रिस जॉर्डन सीएसके आईपीएल 2022 chris jordan