Thala is Back: क्या अगले साल CSK में दिखेंगे एमएस धोनी? कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: May 01, 2022, 07:59 PM IST

क्या अगले साल भी दिखेंगे धोनी? 

सन राइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

डीएनए हिंदी: एक बार फिर एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर पहुंच चुकी है. सन राइजर्स के खिलाफ एमएस धोनी टीम की कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं. सन राइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. सन राइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस के बाद कहा, हमारे लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान है. सनराइजर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है. 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से टॉस के बाद पूछा गया कि क्या आप अगले साल सीएसके में दिखाई देंगे तो इसपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, आप निश्चित रूप से मुझे अगले साल पीली जर्सी में देखेंगे. चाहे यह पीली जर्सी हो या कोई अन्य पीली जर्सी, वह एक अलग बात है. धोनी ने फील्डिंग का बचाव करते हुए कहा, जो कैच हमने छोड़े वे इस तरह के नहीं थे जिनकी प्रेक्ट्सि की जा सके. जबकि गेंदबाजी की बात की जाए तो 18 रन तक तो ठीक है लेकिन 25 रन तक लुटाना सही नहीं है. धोनी ने कहा, हमने टीम में कुछ बदलाव किए हैं. ब्रावो फिट नहीं हैं, शिवम आउट हैं. डेवॉन कॉनवे और सिमरजीत सिंह की एंट्री की गई है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: जडेजा ने MS Dhoni को क्यों लौटाई सीएसके की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए 

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: 
1 केन विलियमसन (कप्तान), 2 अभिषेक शर्मा, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 एडेन मार्कराम, 5 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 6 शशांक सिंह, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 मार्को जानसेन, 10 उमरान मलिक, 11 टी नटराजन

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: 
1 रुतुराज गायकवाड़, 2 डेवोन कॉनवे, 3 रॉबिन उथप्पा, 4 अंबाती रायुडू, 5 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 6 रवींद्र जडेजा, 7 मिशेल सेंटनर, 8 ड्वेन प्रिटोरियस, 9 सिमरजीत सिंह, 10 महेश थीक्षाना, 11 मुकेश चौधरी 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.