डीएनए हिंदी: आईपीएल के 19वें मुकाबले के तहत दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान डीसी के कोच रिकी पॉन्टिंग बुरी तरह भड़क गए. यह घटना पारी के 19वें ओवर में हुई. अक्षर और ठाकुर 9-9 रन बनाकर खेल रहे थे. उमेश यादव यह ओवर कर रहे थे.
दूसरी गेंद डालने के बाद अचानक पॉन्टिंग सीट से उठे और किसी बात पर आपत्ति जताने लगे. उनके साथ कप्तान ऋषभ पंत और दूसरे सदस्य भी हाथ से इशारा कर नाराज दिखे. इतने में पंत ने कोचिंग स्टाफ के सदस्य को ग्राउंड पर भेज दिया. वीडियो की अगली कड़ी में रिकी पॉन्टिंग को अंपायर से बहस करते देखा जा सकता है.
क्यों भड़के रिकी पॉन्टिंग?
दरअसल, उमेश यादव ने आउटसाइड ऑफ पर काफी दूर गेंद फेंकी लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया. बस इसी बात को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग अंपायर पर भड़क गए. वह अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे कि यह एक क्लियर डिलीवरी है.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रन ठोके. पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों में 51, डेविड वार्नर ने 45 गेंदों में 61 और ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में 27 रन ठोके. वहीं ललित यादव 1 और रॉवमन पॉवेल 8 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 22 और शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों में 29 रन बनाए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.