MI vs DC: अक्षर पटेल और ललित यादव के तूफान में उड़े MI के गेंदबाज, DC की धमाकेदार जीत

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Mar 27, 2022, 07:38 PM IST

axar patel

DC के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज के बाद मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच (MI vs DC) आईपीएल का दूसरा मुकाबला खेला गया. दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चौंकाने वाली जीत दर्ज की. मुंबई के 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के पांच बल्लेबाज 72 रन पर पवेलियन लौट गए थे लेकिन सातवें नंबर पर उतरे शार्दुल ठाकुर और आठवें नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने ऐसा गदर मचाया कि मुंबई के गेंदबाजों के होश उड़ गए. 

शार्दुल ने 11 गेंदों में 22 रन ठोके. उन्होंने शानदार 4 चौके जमाए वहीं अक्षर पटेल ने अंत तक बल्लेबाजी कर टीम को शानदार जीत दिलाई. अक्षर ने ताबड़तोड़ अंदाज में 17 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के ठोक 38 रन जड़े. क्रीज पर अक्षर का साथ ललित यादव ने दिया. ललित यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 38 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए. एक समय डीसी की टीम मुश्किल में थी लेकिन जिस तरह से अक्षर, शार्दुल और ललित ने यह बल्लेबाजी की उसने मैच को 10 गेंद शेष रहते ही जिता दिया. 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर MI को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.   मुंबई इंडियंस की ओर से पहले 8 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला. 5 ओवर में एमआई ने बिना विकेट खोए 48 रन बनाए. 5.5 ओवर में ईशान किशन ने 13 गेंदों में 22 और रोहित शर्मा ने 22 गेंदों में 29 रन बनाकर 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की. 

दोनों ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 65 रन ठोक डाले. ​डीसी के लिए मुसीबत बन रही इस जोड़ी को तोड़ना मुश्किल हो चला तब 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने हिटमैन रोहित शर्मा को रोवमन पॉवेल के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. रोहित ने 32 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के ठोक 42 रन बनाए. 

CSK vs KKR: पहले मैच में करारी हार के बाद सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja ने दिया यह बयान 

नहीं चले अनमोलप्रीत सिंह

इसके बाद मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका 11वें ओवर में लगा. तीसरे नंबर पर उतरे अनमोलप्रीत सिंह को कुलदीप यादव ने 8 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अनमोलप्रीत ने 9 गेंदों में 8 रन बनाए. वह एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके. ललित यादव ने लॉन्ग ऑफ पर उनका कैच पकड़ा. 

IPL 2022 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, इस नाम ने चौंकाया 

ईशान किशन ने मचाई तबाही 
आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें एमआई ने 15.25 करोड़ में खरीदा है. ईशान ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की. ईशान ने 48 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के ठोक नाबाद 81 रन जड़ दिए. ईशान की शानदार बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे. 

नहीं चले टिम डेविड 
छठे नंबर पर उतरे टिम डेविड ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए. डेनियल सेम्स ने 2 गेंदों में 7 और कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में 3 रन बनाए. मुंबई ने ईशान रोहित की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर कुल 177 रन बनाए. 

बासिल थम्पी चमके, बुमराह को नहीं मिला विकेट
मुंबई इंडियंस की ओर से बासिल थम्पी ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं मुरुगन अश्विन ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट निकाले. टायमल मिल्स को 3 ओवर में 1 विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह और डेनियल सेम्स को एक भी विकेट नहीं मिला. 

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन 
रोहित शर्मा कप्तान, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सेम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बासिल थम्पी

MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन 
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत कप्तान, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, खलील अहमद   

मुंबई इंडियंस ईशान किशन रोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स mi vs dc dc vs mi