डीएनए हिंदी: दिल्ली और राजस्थान (Rajasthan ROYALS) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है. राजस्थान की यह लगातार तीसरी हार है. दिल्ली ने जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी चुनौती बरकरार रखी है. 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया है.
डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने जमाया अर्धशतक
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. जवाब में 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की थी. दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मार्श ने 62 गेंदों में 89 रन बनाए और वॉर्नर ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 GT Vs LSG: लखनऊ को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात की टीम
राजस्थान के स्टार बल्लेबाज नहीं चले
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. इनफॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंद में 29 रन बनाए थे. कप्तान संजू सैमसन सिर्फ 6 रन बना सके। रियान पराग 9 रन बनाकर आउट हो गए थे.
R Ashwin ने बनाया अर्धशतक
राजस्थान की लड़खड़ाती पारी तो देवदत्त पडिकल और आर अश्विन ने संभाला था. अश्विन ने 38 गेंद में 50 रन बनाए और यह इस आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक था. पडिकल 30 गेंद में 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिल्ली ने 12 में से 6 मैच गंवाए हैं और 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर राजस्थान 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Orange Cap के दावेदारों में जोस बटलर और केएल राहुल के बीच दिलचस्प लड़ाई
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.