डीएनए हिंदी: आईपीएल-2022 का पहला क्वालिफायर आज यानी मंगलवार को खेला जाना है. यह मुकाबला नंबर-1 की टीम गुजरात टाइटंस और नंबर-2 की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के बीच खेला जाएगा. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के सबसे धांसू बल्लेबाज का फॉर्म में आना बेहद ज़रूरी है, वरना राजस्थान के लिए काफी मुश्किल हो सकती है.
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने इस सीजन धांसू बल्लेबाजी की है. हालांकि, पिछले कुछ मैच से उनका बल्ला नहीं चला है. अब अगर उनका बल्ला इस मैच में नहीं चला तो राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए काफी मुश्किल हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सामने की टीम गुजरात टाइटंस है और उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी दमदार है.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant हुए धोखाधड़ी के शिकार, क्रिकेटर ने ही कर दिया 1.6 करोड़ का फ्रॉड
तीन मैचों में दहाई तक भी नहीं पहुंचे बटलर
जोस बटलर ने आईपीएल के इस सीजन में तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. बटलर ने अभी तक 147 के स्ट्राइक रेट के साथ 629 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप भी जोस बटलर के ही पास है. हालांकि, पिछले तीन मैच में जोस बटलर ने 2, 2 और 7 रनों की पारियां खेलकर कुल 11 रन बनाए हैं. खुद जोस बटलर भी इससे काफी परेशान हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने, किसका पलड़ा भारी?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-2022 का पहला क्वॉलिफायर कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को दूसरा क्वालिफायर मैच खेलना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.