डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच मुकाबला होगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ का टिकट कटाना चाहेगी. एमआई के खिलाफ मैच जीतते ही गुजरात टाइटंस के 18 अंक हो जाएंगे और वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. MI पहले ही Playoff की रेस से बाहर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: IPL Fastest Ball: बॉलर है या बवंडर! उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल की दूसरी सबसे ऐतिहासिक तेज गेंद
हार्दिक पांड्या एंड कंपनी मंगलवार को पंजाब किंग्स से अपना आखिरी मैच हार गई लेकिन इसके बावजूद वे 10 मैचों में से 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बने हुए हैं और 10 में से 8 मैच जीते हैं. जीटी ने 8 जीत के साथ प्लेऑफ की जगह पक्की की थी लेकिन आधिकारिक तौर पर उन्हें Playoff में पहला स्थान मिल जाएगा. अब टीम का लक्ष्य शीर्ष दो में जगह बनाने का होगा.
अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगी जगह?
एमआई खेमे में अर्जुन तेंदुलकर के नाम की चर्चा शुरू हो गई है. अर्जुन को न तो पिछले सीजन मौका दिया गया था और न ही इस सीजन अब तक किसी भी मैच में उतारा गया है. कहा जा रहा है कि Playoff की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस हरफनमौला खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करा सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: क्या अगले सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं CSK और MI? जानिए समीकरण
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन :
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, कुमार कार्तिकेय/अर्जुन तेंदुलकर
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.