IPL 2022 GT vs RR Qualifier 1: ईडन गार्डंस की पिच पर बरसेंगे रन लेकिन बारिश कहीं कर न दे गेम!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 24, 2022, 08:11 PM IST

तस्वीर: ट्विटर से साभार

Eden Gardens Pitch: कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डंस पिच पर आज पहला क्वॉलिफायर मुकाबला खेला जाने वाला है. बारिश की वजह से मैच पर संकट के बादल भी हैं.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है. आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस पर होने वाला है. कोलकाता में हो रही लगातार बारिश की वजह से पिच को ढंककर रखा गया है. सोमवार को खुद बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली ने भी ग्राउंड का दौरा कर हालात का जायजा लिया है. 

Eden Gardens की पिच पर बन सकता है बड़ा स्कोर 
कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है. यहां अक्सर बड़े स्कोर बनते हैं. इस मैच में भी बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होगी और स्पिन गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिल सकती है. इस मैदान में टी-20 मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 155 रन है. दूसरी पारी का औसत स्कोर 136 रहा है. 

क्वॉलिफायर मुकाबले के बाद एलिमिनेटर मैच भी इसी ग्राउंड पर खेला जाना है. एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Qualifier 1: बड़े मुकाम से एक कदम दूर युजवेंद्र चहल, किस खिलाड़ी का टूटेगा रिकॉर्ड?

बारिश कहीं गेम न बिगाड़ दे?
मौसम से जुड़ी वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के अनुसार, 24 मई के दिन कोलकाता में दिन के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. रात में तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे.

दोपहर और रात के समय तूफान आने की संभावना है. दिन के समय बारिश की संभावना 48 फीसदी और रात के समय 56 फीसदी है. ऐसे में मैच के दौरान बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है. बारिश की वजह से यह मैच प्रभावित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Qualifier 1: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-सामने, किसका पलड़ा भारी?

बारिश हुई तो भी तय होगा विजेता 
मैच के दौरान बारिश होने पर दोनों पारियों से ओवर कम किए जाएंगे. सबसे पहले अंपायर कोशिश करेंगे कि दोनों टीमें कम से कम 5 ओवर बल्लेबाजी कराई जा सके. अगर कुल 10 ओवर के खेल के लिए भी समय नहीं मिलता है तो सुपर ओवर के जरिए मैच का नजीता निकाला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: IPL Playoffs Rule: अगर नहीं हुआ मैच तो कैसे तय होंगे विजेता, सारे नियम यहां समझ लें

अगर पूरे दिन बारिश होती है और मैच में कोई गेंद नहीं फेंकी जाती है तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली गुजरात सीधे फाइनल में जगह बनाएगी. राजस्थान को एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम के साथ मैच खेलने का मौका मिलेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ipl 2022 IPL Qualifier GT Vs RR ipl playoff eden gardens