डीएनए हिंदी:आज IPL 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच कड़ा मुकाबला जारी है. IPL 2022 का फाइनल लंबे अरसे बाद एक लो स्कोरिंग फाइनल (Low Scoring Final) साबित हुआ है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 130 रन ही बनाए. हालांकि इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी एक फाइनल में 129 रन बनाए थे लेकिन खास बात यह है कि अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम ने जीत दर्ज की थी.
मुंबई ने डिफेंड किया था लो स्कोरिंग फाइनल
दरअसल, आज राजस्थान (RR) ने गुजरात (GT) की गेंदबाजी के सामने 130 रनों में 9 विकेट खोकर एक खराब प्रदर्शन किया है और गुजरात ने इस मैच को आसानी से जीत लिया है लेकिन आईपीएल के फाइनल में डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर 129 रन है. 2017 के फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 129 रन बनाने के बाद राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स को 128 रनों पर रोक दिया था.
आपको बता दें कि उस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने जबरदस्त और धारदार गेंदबाजी की थी और पुणे के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया था. नतीजा ये कि लो स्कोरिंग होने के बावजूद एक कड़े मुकाबले ने में मुंबई ने जीत कर IPL 2017 की ट्रॉफी जीत ली थी.
IPL 2022 Closing Ceremony में रणवीर-रहमान ने जमाया रंग, जय हो से गूंजा पूरा स्टेडियम
जीत की ओर है गुजरात
वहीं बात अगर राजस्थान (RR) की करें तो आज राजस्थान के लिए दिन अच्छा नहीं रहा है. टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर भी जल्दी ही आउट हो गए थे जिसके बाद बाद मैदान पर ही उनके खुद के लिए गुस्सा भी देखने को मिला था. वहीं गेंदबाजी में राजस्थान के गेंदबाजों ने शुरू में दो विकेट जल्दी गिराकर कुछ वक्त के लिए गुजरात के स्कोर को तो थामा लेकिन अंत में आसानी से गुजरात की जीत हो गई है.
IPL 2022 GT Vs RR Final: 130 रनों पर सिमट गई राजस्थान की पारी, फाइनल में फ्लॉप शो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.