डीएनए हिंदी: कभी क्रिकेट के मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चर्चा में रहने वाले धोनी के साथी सुरेश रैना इस बार आईपीएल नीलामी में बिना बिके रह गए. उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा तो फैंस को बड़ा झटका लगा. अब खबर है कि रैना अब आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस से जुड़ सकते हैं.
दरअसल गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 से नाम वापस ले लिया है. ऐसे में फैंस जेसन रॉय की जगह सुरेश रैना को लेने की डिमांड कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैंपेन चलाया है. फैंस का कहना है कि वह मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को आईपीएल के मैदान पर देखना चाहते हैं. सुरेश रैना आईपीएल में सबसे तेज तर्रार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. सुरेश रैना के नाम आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन और छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
कैसे आईपीएल खेल सकते हैं सुरेश रैना?
मुख्य नीलामी समाप्त होने के बाद बिना बिके खिलाड़ियों को दूसरे दिन मौका दिया गया था. अब चूंकि नीलामी खत्म हो चुकी है ऐसे में अनसोल्ड खिलाड़ियों के पास आईपीएल में खेलने का एक और मौका है.
चोट, बीमारी या टीम से नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनसोल्ड खिलाड़ी को चुना जा सकता है. आईपीएल टीमें पूल से किसी भी अनसोल्ड खिलाड़ी से संपर्क करने और 'खरीद' करने में सक्षम हैं. मुख्य टीम के लिए अभ्यास टीमों को भरने के लिए टीमों द्वारा बिना बिके खिलाड़ियों को भी रखा जाता है. आईपीएल 2021 की नीलामी में नीलामी के अंत में कुल 241 खिलाड़ी बिना बिके थे.
रैना का अनुभव
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने लंबे समय तक बायो बबल की थकान की वजह से आईपीएल से हटने का फैसला लिया है. रॉय को टीम ने 2 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था. रैना का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपए है. गुजरात की टीम में उनके शामिल होने की उम्मीद इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अभिनव सदरांगनी जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन एक भी अनुभवी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है. ऐसे में टीम फ्रेंचाइजी रैना के अनुभव का इस्तेमाल कर सकती है.
हर बार 300 से ज्यादा रन
सुरेश रैना मिस्टर IPL के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के 205 मैचों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. रैना आईपीएल के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने शुरुआती 12 सीजन में हर बार 300 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.