IPL 2022 KKR Vs MI: मुंबई की नौंवी हार, जीत के साथ कोलकाता की उम्मीदें जिंदा 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 09, 2022, 11:39 PM IST

जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की KKR की उम्मीदें बरकरार

KKR Vs MI के बीच डीवाई पाटिल पर हुए रोमांचक मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स हावी रही है. कोलकाता ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.

डीएनए हिंदी: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हराया है. इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए कोलकाता ने हल्की सी ही सही लेकिन उम्मीद कायम रखी है. कोलकाता के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और स्कोरबोर्ड पर कुल 165 रन टांगे थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा की टीम 15 गेंद पहले113 रनों पर ही सिमट गई थी. 

बुमराह के 5 विकेट नहीं आए काम 
आज के मैच में मुंबई इंडियंस को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन बुमराह ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर उन्होंने 5 विकेट चटकाए. यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आज बुमराह ने एक मेडन ओवर भी फेंका और उस ओवर में उन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजा था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : Jaspreet Bumrah का कमाल, 10 रन, 1 मेडन ओवर और झटके 5 विकेट

कोलकाता की जीत में छाए पैट कमिंस 
कोलकाता के लिए आज पैट कमिंस ने 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम के लिए जीत पक्की कर दी थी. उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन को भी आउट किया था. ईशान ने आज 51 रनों की अच्छी पारी खेली थी. कमिंस के अलावा आंद्रे रसल ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. टिम साउदी ने रोहित शर्मा को जल्दी आउट कर मुंबई पर दबाव बनाने का काम किया था. 

ईशान किशन ने जमाया अर्धशतक 
मुंबई के लिए आज किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया लेकिन ईशान किशन ने सूझबूझ दिखाते हुए 51 रनों की पारी खेली थी. एक वक्त में ईशान टिक गए थे और लग रहा था कि वह मैच बचा लेंगे लेकिन कमिंस की गेंद पर चकमा खा गए और कैच थमा बैठे. टूर्नामेंट में यह मुंबई की नौवीं हार है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Ricky Ponting Supports Pant कप्तान के बचाव में उतरे कोच

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

ipl 2022 KKR KKR VS MI Mumbai Indians Jaspreet Bumrah