KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल ने मचाया गदर, केकेआर ने 15वें ओवर में ही जीत लिया मैच

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Apr 01, 2022, 11:22 PM IST

andre russel

उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने ऐसा गदर मचाया कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए. रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में नाबाद 70 रन ठोक टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी. रसेल ने दो चौके और 8 छक्के जड़कर तूफानी पारी खेली.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26, विकेटकीपर सेम बिलिंग्स ने 24 रन बनाए. ओपनर अजिंक्य रहाणे 12 और वेंकटेश अय्यर 3 रन बनाकर आउट हुए. नितीश राणा खाता नहीं खोल पाए. पंजाब किंग्स की ओर से राहुल चाहर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. रबाडा और ओडियन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला. 

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. कप्तान मयंक अग्रवाल महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे भानुका राजपक्षे ने धमाकेदार पारी खेली. भानुका ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 रन ठोक डाले. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े. 

हालांकि भानुका राजपक्षे के आउट होने के बाद शिखर धवन भी चलते बने. उन्होंने 16 गेंदों में 15 रन बनाए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन 19, राज बावा 11 और शाहरुख खान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. हरप्रीत बराड़ ने 14 रन बनाए. राहुल चाहर खाता भी नहीं खोल पाए. 

कगिसो रबाडा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 25 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा. ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए. पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में आउट हो गई. पंजाब किंग्स ने कुल 137 रन बनाए. 

उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन 
केकेआर की ओर से उमेश यादव का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए. टिम साउदी ने 2 विकेट लिए. शिवम मावी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट निकाला. वरुण चक्रवर्ती को एक भी विकेट नहीं मिला.  केकेआर ने शेल्डन जैक्सन की जगह शिवम मावी को टीम में लिया. वहीं पीबीकेएस के ने भी एक बदलाव किया. कगिसो रबाडा ने संदीप शर्मा की जगह ली. 

पंजाब किंग्स Playing XI: 1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल (कप्तान), 3 भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), 4 लियाम लिविंगस्टोन, 5 राज बावा, 6 शाहरुख खान, 7 ओडियन स्मिथ, 8 हरप्रीत बराड़, 9 अर्शदीप सिंह, 10 राहुल चाहर, 11 कगिसो रबाडा. 

कोलकाता नाइट राइडर्स Playing XI: 1 वेंकटेश अय्यर, 2 अजिंक्य रहाणे, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 नीतीश राणा, 5 सैम बिलिंग्स (wk), 6 आंद्रे रसेल, 7 सुनील नरेन, 8 टिम साउथी, 9 उमेश यादव, 10 शिवम मावी, 11 वरुण चक्रवर्ती. 

कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स kkr vs pbks आईपीएल 2022