IPL 2022 LSG Vs KKR: जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, कोलकाता के सफर का अंत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 18, 2022, 11:55 PM IST

प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ

LSG Vs KKR Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को हरा दिया है. जीत के साथ ही टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.

डीएनए हिंदी: प्लेऑफ के लिहाज से बेहद जरूरी मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे दिया है. क्विंटन डी कॉक के शतक और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. केकेआर का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया है.

Quinton de Kock के तूफान में उड़े केकेआर के गेंदबाज
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज क्विंटन डी कॉक का बल्ला गरजा है. प्लेऑफ के लिहाज से अहम मुकाबले में उन्होंने जोरदार शतक लगाकर अपनी फॉर्म और क्लास दोनों दिखाई. डी कॉक ने 70 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली. 200 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी पारी में उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे. 

IPL में यह उनका दूसरा शतक है और यह शतक उनके बल्ले से 6 साल बाद निकला है. आईपीएल में डी कॉक लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. वह 2020 की मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे तब टीम ने टूर्नामेंट जीता था.

यह भी पढे़ं: IPL 2022 LSG Vs KKR: बड़े मैच में क्विंटन डी कॉक का शतक, कोलकाता के गेंदबाजों की हुई जोरदार धुनाई

KKR के लिए बंद हुए सारे दरवाजे
लखनऊ ने आज विशाल स्कोर बनाया था लेकिन केकेआर की टीम ने शुरुआती झटकों के बाद मैच को आखिरी गेंद तक ले जाने में सफल रहे थे. हालांकि 20वें ओवर की पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह आउठ हो गए और मैच लखनऊ के पक्ष में तय हो गया. 

केकेआर की ओर से एक वक्त रिंकू सिंह और सुनील नरेन जोरदार बैटिंग कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि दोनों खिलाड़ी जीत तक पहुंचा देंगे. मिचेल मार्श के आखिरी ओवर में चौका और छक्का लगाने के बाद रिंकू सिंह ने विकेट गंवा दिया और लखनऊ जीत गई. 

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: IPL 2022 Jasprit Bumrah टी-20 क्रिकेट में बने 250 विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ipl 2022 lsg vs kkr Lucknow Super Giants Quinton de Kock IPL Playoffs Scenario