डीएनए हिंदी: आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी 'लखनऊ' आगामी सीजन से पहले एक्शन में आ गई है. आईपीएल टीम ने आधिकारिक रूप से संचालन शुरू कर दिया है. आरपी संजीव गोयनका समूह के स्वामित्व वाली टीम ने आईपीएल नीलामी से पहले बड़ा ऐलान किया है.
टीम को अब एक अच्छे नाम की तलाश है. लखनऊ आईपीएल टीम ने ट्विटर हैंडल @TeamLucknowIPL से रूमी दरवाजा की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में टैगलाइन के साथ संजीव गोयनका समूह का आधिकारिक लोगो शामिल है.
टीम लखनऊ ने ट्वीट कर कहा, 'नाम के हकदार, पहले आप', 'नाम बनाओ, नाम कमाओ.' कहा जा रहा है कि टीम को लखनवी स्टाइल में एक बेहतर नाम की तलाश है. ऐसे में उसने सोशल मीडिया यूजर्स से सुझाव लेना शुरू कर दिया है.
टीम ने अपने मौजूदा आईपीएल ट्विटर हैंडल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को आईपीएल 2022 लखनऊ फ्रेंचाइजी में बदल दिया है.
टीम के प्रमोटरों के पास पहले से ही आईपीएल टीम यानी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को दो साल तक चलाने का अनुभव है. टीम पहले ही कोच के रूप में एंडी फ्लावर और मेंटर के रूप में गौतम गंभीर को शामिल कर चुकी है.
वहीं सहायक कोच के रूप में विजय दहिया से करार हो चुका है. हालांकि अब भी कप्तान की तलाश जारी है. कहा जा रहा है कि भारत के व्हाइटबॉल उप कप्तान केएल राहुल का लखनऊ आईपीएल टीम के कप्तान के रूप में करार होना लगभग तय है.
केएल राहुल को टीम इंडिया में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें कई विशेषज्ञ टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान भी कह चुके हैं. ऐसे में यह भी तय माना जा रहा है कि केएल दो नई फ्रेंचाइजी में से एक की कप्तानी करेंगे. लखनऊ उसमें से प्रमुख दावेदार है. केएल राहुल आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप हासिल करने में कामयाब रहे थे लेकिन पिछले सीजन में वह ऑरेंज कैप से चूक गए.
फ्लावर 2020 में पंजाब किंग्स में शामिल हुए और केएल राहुल उनके साथ फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में काम कर रहे थे.